2023 मे PhonePe Account Delete कैसे करे?, Permanently Delete करे PhonePe Account? Permanent Delete करे PhonePe Account, Account Delete करने के तरीके के बारे मे आज आप जानेंगे।
आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है, इसका मतलब है की आप अपना Phonepe Account Delete करना चाहते है। PhonePe Account Delete करने के कई कारण हो सकते है। आपको सायद इससे अच्छा App मिल गया हो या फिर इस App का यूजर इंटरफेस आप के लिए अनुकूल ना हो।
PhonePe App एक Mobile Payment App है, जो एक मोबाईल वॉलेट ओर UPI आधारित है। इसकी मदद से आप UPI के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, किसी भी Sim का रिचार्ज कर सकते हैं, किसी भी बिलों का भुगतान कर सकते हैं, Fees भर सकते है।
PhonePe, UPI सिस्टम के आधार पर काम करता है, इसे Unified Payment Interface कहा जाता है। UPI सिस्टम एक सुरक्षित पेमेंट सिस्टम है, जिसे आप बिल्कुल फ्री में उपयोग कर सकते है।
आज हमे PhonePe जैसे कई सारे App देखने मिल जाएंगे जो UPI सिस्टम पर ही काम करते है, ओर PhonePe जैसे ही सुविधा देते है, इसलिए लोग अब PhonePe की जगह पर और कोई App का इस्तेमाल करना चाहता है।
बहुत से लोग ऐसे है जिसे अपने PhonePe अकाउंट को डिलीट करने के बारे में सोच रहे हैं उन्हें अपने Account को Permanently Delete करना है, पर उन्हें संदेह होता है की क्या मेरा Account पूरी तरह से Delete हो पाएगा? लिंक किये गये Bank Account पर कोई असर तो नहीं होगा?
कई सारे लोग ऐसे है जो PhonePe App को Uninstall कर देते है और उन्हें लगता है की सिर्फ Uninstall कर देने से हमारा Account Delete हो गया है पर ऐसा नहीं होता। आज इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे, की आखिर कैसे हम अपने PhonePe अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट करेंगे.
PhonePe Account Delete करने के कुछ प्रमुख कारण
PhonePe Account Delete करने के कई सारे कारण हो सकते है। जिसमे से सबसे मेन कारण यह है की आप और कोई UPI App का उपयोग करना चाहते है जो आपके लिए सरल है। या फिर आप अपने Mobile नंबर को बदलना चाहते हो, आपके पास एक से ज्यादा PhonePe अकाउंट है।
PhonePay मे अक्सर हमे कई सारी दिक्कतों का सामना करन पड़ता है। कई बार UPI Payment मे technical Error होती है या फिर Payment Receive नहीं होती, जैसी कई सारी समस्या बार बार आती रहती है, जिससे हमे PhonePe Account को Delete करना पड़ता है।
PhonePe Account को Delete करने से पहले हमे किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
नीचे दिए गए कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें अपने Account को डिलीट करने से पहले:
1. ध्यान रखे की आपका कोई Payment Pending तो नहीं है, आपका Refund clear हुआ है या नहीं।
2. PhonePe Wallet मे कोई राशि है तो उसे अपने बैंक अकाउंट मे withdraw करले।
3. सुनिश्चित करें कि आपने अगर कोई Complaint की है उसका समाधान आपको मिल गया है। आपके द्वारा अगर कोई टिकट Book है तो वो अभी Pending नहीं है।
4. सुनिश्चित करें कि आपका Bank Account जो PhonePe से Link है उसे Unlink किया है।
अगर आपने Bank Account को Unlink नहीं किया है, तो नीचे दिए गए Step को Follow करे.
Bank Account को PhonePe से कैसे Unlink करे?

1. PhonePe एप्लिकेशन खोलें। सुनिश्चित करें कि आप अपने खाते में Log In हैं या नहीं।
2. PhonePe डैशबोर्ड मे दाई और प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करें। यहाँ आप Payment Methods देख सकते हैं, उस पर Tap करें।
3. जिसभी Bank का Account आपने लिंक किया होगा उसका Logo और नाम आपको दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
4. Click करने पर आपको Account Details मै अपना बैंक Account और UPI Id दिखाई देगी, यहां पर बिल्कुल नीचे आपको Bank अकाउंट Unlink करने का Option दिखाई देगा उस पर Click करके Bank Account Unlink कर सकते है।
यह भी पढे:
- Voter ID Card कैसे Download करे? अपनी Voter ID देखे ओर डाउनलोड करे
- WhatsApp Call कैसे ecord करें? | WhatsApp पर audio/video Call कैसे record करे?
- एक ही WhatsApp Account को दो फोन में कैसे इस्तेमाल करें?
2023 मे PhonePe Account Delete कैसे करे? | How To Delete PhonePe account
नीचे दिए Steps की मदद से आप अपने PhonePe Account को Delete कर सकते है।
- PhonePe Application को Open करे।
- PhonePe डैशबोर्ड मे दाई और “Question icon” पर Click करे।
- यहा एक Help section खुलेगा, यहां आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते है, आपको Other section मे Profile पर Click करना है।
- Profile मे “My PhonePe Profile” पर Click करना है।
- यहा आप “My PhonePe Account Details” पर Click करके “Permanently Deleting my PhonePe Account” पर क्लिक करे।
- अगली screen मे PhonePe प्रश्न पूछेगा कि, क्यू आप अपने Account को Delete करना छहते है? आप आपने मुताबीत कारण को पसंद करे।
- सिम्प्ली आप “I am surrendering my sim card” या “I have another PhonePe Account” को Select करके अपने Account को Delete कर सकते है।
करीब दो दिनों के बाद PhonePe टीम आपके खाते को Permanently Delete कर देगी। फिर आपको PhonePe से एक SMS प्राप्त होगा कि आपका PhonePe खाता सफलतापूर्वक Delete कर दिया गया है।
आखिर मे:
ये एक आसान तरीका है PhonePe Account को Delete करने के लिए, मुझे उम्मीद है की आपको हमारा ये Post पसंद आया होगा अगर इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे Comment बॉक्स मे Comment करके जरूर बताएं।
FAQ
-
PhonePe से एक दिन मे कितने पैसे भेज सकते है?
PhonePe से एक दिन भर में अधिकतम 1 लाख रुपए तक ही भेज पाएंगे.
-
PhonePe का कस्टमर केर नंबर क्या है?
PhonePe का कस्टमर केर नंबर 080-6872 7374 है।