Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए? – 2024 की नई टिप्स ओर ट्रिक्स हिन्दी मे

author icon By Jaydeep date icon Last Updated: 31/01/2024 time icon 5 min read

2024 मे Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए? आप इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहे हो? या फिर आपको जानना है की आखिर कैसे इंस्टाग्राम पर अपने Followers बढ़ा सकते है? तो सुरू से अंत तक बने रहिए। 

आज इस Digital दुनिया मे Instagram उपयोग करने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अगर बात करे हमारी Young Generation की तो, सबसे ज्यादा Instagram का उपयोग हमारे युवा ही करते है। कुछ जाने माने एक्सपर्ट कहते है की कुछ सालों मे Instagram एक largest social media प्लेटफॉर्म बनके उभरेगा।

Instagram पर लोग अपनी Photo, video को अपलोड कर के अपनी Popularity प्राप्त करते है। लोगोंकी मानसिकता यही रहती है की Instagram पर उसके followers ज्यादा से ज्यादा हो, पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा like आए। Instagram एक बड़ा प्लेटफॉर्म होने की वजह से कई celebrity भी इसका उपयोग करते है अपने लाइफ स्टाइल को Instagram पर पोस्ट करते है, जिससे उनके fans उनसे connect रहे।

Instagram Photo शेरिंग प्लेटफॉर्म के साथ साथ एक बहुत बड़ा business प्लेटफॉर्म भी है। यहा पर Popular लोग ओर celebrity अपने अछे खासे Followers होनी की वजह से brands के साथ मिलकर products का प्रमोशन करके ब्रांड से बहुत बड़ी रकम चार्ज करते है।

अगर देखे तो Instagram एक बहुत ही अच्छा Platform है, अपने दोस्तों, परिजनों ओर celebrity से connect रहेने के लिए, पर आज कल लोग like ऑफ followers के पीछे लगे हुए है। जिसे भी देखो अपने like, followers को बढ़ाने की तकनीक को ढूंढ रहे है। हद तो तब हो गई की लोग like ओर followers बढाने के लिए कुछ websites ओर Apps का उपयोग कर रहे है।

लोग Apps डाउनलोड करते है, ओर उसमे अपनी ID डालकर कुछ ही मिनीटोमे अपने followers को बढ़ा लेते है। ऐसा ही कुछ websites के द्वारा हो रहा है। कुछ ऐसी websites भी है जहा पर आप आपनी like ओर followers को बढ़ा सकते है।

इस पोस्ट हमने, Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए? के संबंधित सारी Tricks ओर Tips जो की genuine हे उसे विस्तार से बताया है, ओर वह भी जो  Apps ओर websites के माध्यम से कारगर है। तो पोस्ट को पूरा पड़े जिससे की आपको अपने फॉलोवर्स बढाने मे कुछ मदद हो सके।

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए? टिप्स ओर ट्रिक्स

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए?

1. Instagram अकाउंट Facebook से बनाइये (Login) करे

यह एक बहुत ही अच्छा ओर कारगर तरीका है, ओर काफी सारे लोग इसका उपयोग भी करते है। अगर आपके पास पहले से ही Instagram अकाउंट है तो आप उसे Facebook से link करे, ओर अगर आप नया अकाउंट खोलना चाहते हो तो उसे Facebook से बनाइये।

Facebook से अकाउंट link होने से आप अपने Facebook फ़्रेंड्स से भी connect हो सकते है। अकाउंट लिंक होने से आपके Friends को पता चलेगा की आप Instagram पर भी Active है। तो उसमे संभावना रहती है की वो आपको फॉलो करे।

आप अपने Profile परभी Instagram का लिंक दे सकते हो, जिससे की कोई अगर आपका Facebook प्रोफाइल देखने आए तो Instagram पर भी फॉलो कर सके।

2. फोटो की Quality अच्छी रखे

कई बार लोग युही सिर्फ अपलोड करने के खातिर फोटो को पोस्ट कर देते है। वो लोग ये नहीं देखते की फोटो की Quality कैसी है, उसे सही से एडिट किया है या नहीं।

Photo Quality followers पर बहुत प्रभाव डालती है। आपके followers आपसे कुछ अछे Photos की उम्मीद करते है, ओर अगर आप उसे अछे Photos नई दिखाओगे तो चांस हे की आपके followers बढ़ने की जगह घट जाए।

अगर आपको ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर्स को अपनी ओर आकर्षित करना है, तो सबसे पहले तो अपने फोटो attractive बनावों, लोग देखते ही आपको फॉलो करने चाहिए। Photos को सही से एडिट करो, जिसके लिए आप Photoshop, Light room, picsart जेसे software का इस्तेमाल कर सकते हो।

3. Instagram पर Stories जरूर डालें

Instagram पर Followers को Stories देखना पसंद है। Instagram open होते ही सबसे पहले stories दिखाई देती है, जिससे Followers सबसे पहले पोस्ट की गई stories को देखेगा। अगर आप Regular stories पोस्ट करते हो तो इंगेजमेंट अच्छा रहता है।

आप जो भी स्टोरी पोस्ट कर रहे हो वो प्रोफेसनल लगानीचाहिए। स्टोरी को अछे से एडिट करे जिसके लिए आप अछे से अछे Editing Software का इस्तेमाल कर सकते है।

4. Hashtags का इस्तेमाल जरूर करे

Photos मे Hashtags का इस्तेमाल करना आजकल fashion बन गया है। लोग अपने फोटो के Description मे Hashtags का इस्तेमाल करते है।

Hashtags इस्तेमाल करके अपनी फोटो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचा सकते है। जिससे followers बढ़ने के chances बढ़ जाते है।

हमेशा Trending टॉपिक पर Hashtags का use करे, जेसे की #Modi #Diwali #Comedy वगेरे।

5. Location को भी Add करे

Instagram followers बढाने कि यह सबसे कारगर Trick है, जब भी Instagram पर कोई post करे तो Location जरुर set करे.

Instagram पोस्ट पर location सेट करने से उस location से जुड़े user को आपका पोस्ट जल्दी पहोचता है, जिससे Like और इंगेजमेंट बहुत तेजी से बढ़ते है और follower बढ़ने के सबसे ज्यादा चांस रहते है. 

ज्यादातर लोग अपने आसपास location वाले यूजर से जुड़ना पसंद करते हैं जिस की वजह से ये ट्रिक सबसे ज्यादा कारगर रहती है।

अगर आप बहुत तेजी से followers बढ़ाना चाहते हो तो आपको Trending टॉपिक पर पोस्ट करनी चाहिए। Trending Topic सबसे ज्यादा सर्च मे आते है।

लोग Trending ओर viral Topic सबसे ज्यादा सर्च करते है। आपको भी इन trends का फायदा उठाकर उस से related posts करने चाहिए।  

जो चीज़े internet पर बहुत Viral होती है, वो search में सबसे ज्यादा आती है। और सभी Social Media & Search Engine सबसे ज्यादा ऐसे Topic से related post को सबसे पहले दिखाते है।

Viral & trending topic से related posting करनेसे chances है की आपके followers तेजीसे बढ़े।

7. Instagram पर दूसरों को भी लाइक ओर फॉलो करे

नए Instagram यूजर के लिए ये तरीका आसान ओर कारगर है। सुरुआतमे नए यूजर के पास followers बहुत कम होते है।

नए user को अक्षर दूसरे यूजर को follow करना चाहिए जिससे chances रहता है की ओ भी आपको follow back करे। 

8. दूसरों के साथ अपना फोटो शेर करे

अपने सरुआती नए Account मे हमे ये तरीका जरूर आजमाना चाहिए। जब भी मोका मिले हमे Popular लोगों के साथ अपनी फोटो Instagram पर शेयर करनी चाहिए।

अक्षर आपने देखा होगा की कई Youtubers आपसमे collaborate करके विडिओ बनाते है, जिससे दोनों के  Subscribers मे इजाफा होता है। वेसे ही हमे Instagram पर करना है हमारे followers बढ़ाने के लिए।

आपको कुछ ऐसे लोगोंके साथ अपनी Photo पोस्ट करनी है जिनके followers ज्यादा हो, जिससे लोग उस बंदे को देखकर आपके followers list मे जुड़ेंगे।

9. Instagram पर हमेशा इंगेज रहिए

Instagram पर अगर ज्यादा से ज्यादा followers बढाने है? तो आपको इंगेज रहना होगा। आपके Followers को अच्छा लगने वाला content पोस्ट करना होगा। जिस तरह की आपकी ऑडियंस है, उसी केटेगरी से जुड़ा content पोस्ट करे।

अगर आपकी पोस्ट पर कोई Comment करे या आपसे कोई Personally connect होना चाहे तो आपको उसे Reply जरूर देना चाहिए। जिससे आपकी इज्जत ओर बढ़ेगी।

10. Instagram पर रेगुलर रहें 

किसीभी काम मे हमे ये आदत जरूर डालनी चाहिए। अगर हमे किसीभी काम मे सफल होना है तो हमे रेगुलर होना आवस्यक है।

ऐसा ही Instagram मे भी है, यह भी आपको रेगुलर होना पड़ता है, ऐसा नहीं की 1 फोटो अपलोड हो गया फिर चार-पाच दिन बाद दूसरा डालूँगा।

आपको अपना टाइम सेट करना पड़ेगा, की मै हर रोज या हर week मे इस टाइम पर फोटो डालूँगा, जिसकी वजह से फॉलोवर्स को पता चलता है की किस टाइम पर आप पोस्ट डालते हो।

Regularity maintain करने की वजह से आपके फॉलोवर्स तेजी से बढ़ेंगे।

11. Instagram अकाउंट का Promotion

अगर आपको सरुआती दोर मे जल्दी से जल्दी अपने फॉलोवर्स बढ़ाने है, अगर आप Instagram followers से business करना चाहते हो तो आपको कम समयमे ज्यादा followers की जरूरत पड़ेंगी।

आप अगर इस तरीके से अपने followers बढ़ाना चाहते हो तो insta ad आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहता है जिस पर आप ad चलाकर followers बढ़ा सकते हो।

अगर आप कोई individual person है, तो आपको इसमे इन्वेस्ट करना नहीं चाहिए।

12. Promote on your blog/website

followers बढ़ाने का एक ओर बढ़िया तरीका, जिससे की आप बहोत ही कम समय मे followers बढ़ा सकते है।

अगर आप कोई blog/website के owner है तो आप उस blog/website पर अपना Instagram अकाउंट की लिंक add कर सकते हो। जिससे फाइदा ये होगा की आपके blog/website के visitors जबभी आपका Instagram अकाउंट को देखेगे, तो चांस है की follow करे।

आपके कितने followers बढ़ेंगे ओ पूरी तरीके से आप के blog/website पर निर्भर रहता है। जितना ज्यादा traffic आपके blog/website पर आता होगा उतना ही chances है की आपको follow मिले।

13. Instagram पर नियमित Reels बनायें

जबसे भारतीय सरकार ने TikTok को बेन किया है, तबसे कई सारे शॉर्ट विडिओ एप मार्केट मे आए है, पर उसका कुछ खास प्रभाव रहा नहीं। आज हम सबको पता है की शॉर्ट विडिओ का कितना क्रेज है युवाओ मे। जबतक टीकटोक था तब उसने बहोत ही कम समय मे अपना एक अलग स्थान बनाया था लोगों के दिल मे।

लोगों मे शॉर्ट विडिओ के इतने क्रेज को देखते हुए Instagram ने भी अपना शॉर्ट विडिओ प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था जिसे हम reels के नाम से जानते है। आज लाखों लोग Reels का इस्तेमाल करते है, ओर उसे देखने वालों की संख्या बहुत बड़ी है। ये आपके लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है, अपने फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए।

आपको नियमित रूपसे ट्रेंडिंग टॉपिक पर रील्स बनानी है। यह एक कारगर ओर आसान तरीका है, जिसका उपयोग आपको जरूर करना चाहिए।

यह भी पढे 

Website से Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए?

अक्षर आपने सुना होगा की इस वेबसाईट मे जाकर लॉगिन करे ओर आपके followers डबल हो जाएंगे। तो क्या ये सच है या जुढ़? आईए जानते है।

Internet पर कई ऐसी websites है जो दावा करती है की आपके Instagram फॉलोवर्स को बढ़ा कर देंगी। जिसके लिए मैंने research करना चालू किया ओर मैंने जाना की सही मे किसी वेबसाईट की मदद से हम फॉलोवर्स को बढ़ सकते है।

वेबसाईट से फॉलोवर्स बढ़ने के लिए आपको सही trusted website ढूँढना जरूरी है।

सही websites ढूँढने के बाद आपको उसमे Login करना होगा। ये websites आपको एक दिन मे कुछ ही फॉलोवर्से बढ़ने का ऑप्शन देती है। लॉगिन होने के बाद आप अपने followers बढ़ा सकते हो।

पर जैसे ही आप उसमे लॉगिन करते हो तो आपके अकाउंट का पूरा access उस वेबसाईट के पास चला जाता है। जिसे ओ लोग आपके अकाउंट के साथ कुछ भी कर सकते है।

वेसे ये वेबसाईट पूरा अपना एक चैन बनाकर रखती है। मान लीजिए की आपने Login किया, वेसे ही कोई दूसरा उस वेबसाईट मे Login करेगा, तो दोनों के account का access होने की वजह से वह वेबसाईट आपको आपसमे लाइक ओर follow करवा देते है। जिससे की दोनों को follow मिले।

ऐसे ही ये सारा खेल चलता है ओर आपसमे सारे follow करके अपने followers बढ़ाते है।

Apps से Instagram followers कैसे बढ़ाए?

App से फॉलोवर्स बढ़ाने का तरीका भी बिल्कुल website की तरह ही है। बस इसमे आपको अपने मोबाईल मे App इंस्टॉल करना होगा।

कुछ trusted App आपको डाउनलोड करना होगा, फिर लॉगिंग हो कर आप कुछ लिमिटैशन को ध्यान मे रखते हुए अपने followers बढ़ा सकते है।  

Final Word

तो दोस्तों इस Post के माध्यम से आपने जाना की Instagram पर followers कैसे बढ़ाए?। जिसके कुछ genuine तरीके की चर्चा हमने की, हमने यह भी बताया की लोग कैसे कुछ Website ओर App के माध्यम से अपने Followers बढ़ाते है।

हम आपको किसीभी Websites या App के माध्यम से Followers बढ़ने की सलाह नहीं देते। क्यूकी website/app से बढ़ाए गए followers Genuine नहीं होते। आज आपको follow तो कर देगे पर सायद बादमे आपको unfollow भी कर सकते है। 

किसीभी Website/App से Followers को बढ़ाना चाहते हो तो ध्यान रखे की आपका अकाउंट Hack भी हो सकता है। क्युकी आपके अकाउंट का पूरा Access उन Website/App के पास होता है। क्युकी आपने उस पर Login किया था।

आपको यह इनफार्मेशन कैसी लगी Comment कर कर जरूर बताए। ओर हमारे द्वारा शेयर की गई Tricks & Tips को जरूर फॉलो करे। मुजे उम्मीद है की इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने मिला होगा। 

Rate this post

One Request?

यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है, तो कृपया इसे अपने संबंधित लोगों के साथ जरूर शेयर करें।

शेयर करे:
author bio image

हैलो दोस्तों, मैं Mr. Jaydeep, Hinditag.com का Author & Founder हूँ. मुझे Computer, Internet, Technology ओर Ai से सम्बंधित नयी नयी चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत पसंद है. यहा पर मैं कंप्यूटर, इंटरनेट के बारे में अपना ज्ञान साझा करता हूं.

Leave a Comment

Hinditag

HindiTag.com एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और सॉफ्टवेयर संबंधित जानकारी हमारी अपनी भाषा (हिंदी) में मुफ्त ऑनलाईन उपलब्ध करवाते है.

Contact us: [email protected]

Follow Us

इंटरनेट, कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी, संबंधित नवीनतम अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करे.