Voter ID Card कैसे Download करे? अपनी Voter ID देखे ओर डाउनलोड करे

author icon By Jaydeep date icon Last Updated: 08/01/2024 time icon 2 min read

Voter ID Card कैसे download करे? – हैलो दोस्तों स्वागत है आपका HindiTag.com मे, आज हम बात करने वाले है, Voter id Card की। जी हा वही Voter id जिसका उपयोग हम इलेक्शन के समय करते है। Voter id Card भारत सरकार के नियम अनुसार किसी भी भारतीय व्यक्ति को 18 साल की उम्र होने के बाद दिया जाता है। यह हमारी Identity होती है जैसे हमारा आधार कार्ड। 

Voter-id-कैसे-डाउनलोड-करे

आज से कुछ समय पहले जब आधार कार्ड नहीं था तब हमारी मैन identity के रूप मे हमारा Voter id ही चलता था। लेकिन जब से भारत सरकार ने आधार कार्ड की शुरुआत की तब से Voter id का उपयोग सीमित हो गया है। फिर भी एक भारतीय व्यक्ति की पहचान के रूप मे Voter id आज के समय मे भी महत्वपूर्ण है। 

इसलिए अगर आपका Voter ID Card कही खो जाता है तो आपको Duplicate निकालना होगा जिसके लिए आपको सरकारी कचेरी के चकर लगाना पड़ सकता है। हो सकता है की आपको इसका चार्ज भी देना पड़े। 

इन सभी समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक service शुरू की जहां पर आप adharCard की तरह अपनी Voter id card भी ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते है। 

इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि कैसे हम फ्री मे अपना Voter id card देख ओर डाउनलोड कर सकते है। Voter id Online कैसे डाउनलोड होती है? उसकी पूरी प्रक्रिया को आप ध्यान से पढे। 

Voter ID Card कैसे download करे? – How to download Voter ID Card In Hindi?

Voter id card download करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर मे क्रोम या अन्य कोई Browser खोलना होगा। जिसमे Google Search box मे  Electoralsearch.In सर्च करे ओर पहली लिंक पर क्लिक कर वेबसाईट को Open करले।

वेबसाइट के मुख्य पेज में आपको ‘दो’ टैब दिखाई देंगे जहां पर पहला टैब नीचे दिए गए स्क्रीन शॉट की तरह दिखाई देगा।

यहां पर आप अपना नाम, पिता का नाम, उम्र और राज्य की डिटेल्स देकर अपनी Voter ID खोज सकते हो। अगर आप चाहते है की आपका id सबसे पहले लिस्ट मे आए तो आप जितना हो सके उतनी ज्यादा डिटेल्स डालें जिससे वेबसाइट की खोज आसान हो सके। 

नाम/Name* वोटर आईडी में दिया गया नाम भरे

  • नाम/Name*: वोटर आईडी में दिया गया नाम भरे
  • पिता / पति का नाम (Father’s/Husband’s Name)*: हॉटेर आईडी मे दिया गया अपने पिताजी का नाम / सादी सुदा औरत अपने पति का नाम  भरे
  • जन्म तिथि/DOB*: वोटर आईडी मे दि गई जन्म तारीख भरे 
  • उम्र/Age*: जन्म तारीख के अनुसार अपनी उम्र दर्ज भरे
  • लिंग/Gender: यहा पर अपना लिंग स्त्री(Female) पुरुष(male) चुने
  • राज्य/State*: अपने राज्य का नाम चुने 
  • जिला/ District: अपने जिले का नाम चुने 
  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र/ Assembly Constituency: अपना विधानसभा क्षेत्र चुने

दूसरे टैब मे आपको अपना पहचान-पत्र क्र./ EPIC No. दर्ज करके Voter id Card की डिटेल्स देख सकते हो उसे डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हो। 

Rate this post

One Request?

यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है, तो कृपया इसे अपने संबंधित लोगों के साथ जरूर शेयर करें।

शेयर करे:
author bio image

हैलो दोस्तों, मैं Mr. Jaydeep, Hinditag.com का Author & Founder हूँ. मुझे Computer, Internet, Technology ओर Ai से सम्बंधित नयी नयी चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत पसंद है. यहा पर मैं कंप्यूटर, इंटरनेट के बारे में अपना ज्ञान साझा करता हूं.

Leave a Comment

Hinditag

HindiTag.com एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और सॉफ्टवेयर संबंधित जानकारी हमारी अपनी भाषा (हिंदी) में मुफ्त ऑनलाईन उपलब्ध करवाते है.

Contact us: [email protected]

Follow Us

इंटरनेट, कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी, संबंधित नवीनतम अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करे.