Instagram पर Dark Mode कैसे Enable करें?

By MR JAYDEEP Last Updated: 08/01/2024 2 min read

Instagram पर Dark Mode कैसे Enable करें? Instagram का इस्तेमाल आजकल कौन नहीं करता? आज हर दूसरे व्यक्ति के पास अपना इंस्टाग्राम अकाउंट है। हम अपने मोबाईल मे सबसे ज्यादा इन्ही सोशल मीडिया पर बिताते है, पर क्या आपको पता है की इससे आप अपनी आँखों को कमजोर कर रहे हो। 

Instagram पर Dark Mode कैसे Enable करें
Instagram पर Dark Mode कैसे Enable करें

Dark Mode या Dark Theme हमारे लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है हमारी आँखों को ब्लू लाइट से बचाने के लिए। आजकल के नये स्मार्टफोन मे इनबिल्ड ही डार्क मोड का ऑप्शन दिया हुआ रहता है जो पूरे मोबाइल के व्हाइट बैकग्राउंड को ब्लैक कलर मे बदल देता है। 

अगर बात करें हमारे पुराने डिवाइस की तो उसमें कोई Dark Mode नहीं है। जिसकी वजह से मोबाईल स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू ओर व्हाइट लाइट सीधे हमारे आँखों पर पड़ती है, ऐसे मे हम अगर ज्यादा देर तक मोबाईल के सामने रहते है तो हमे आंखों की प्रॉब्लेम हो सकती है। जैसा की हम सब जानते है की हम अपना सबसे ज्यादा टाइम Instagram मे बिताते है। Instagram ने जबसे Reels का फीचर लॉन्च किया है इसके उपयोग करने वालों की संख्या मे लगातार वृद्धि देखी गई है। 

आज हम बात करने वाले है की Instagram पर Dark Theme कैसे Enable करें? अगर आपके पास कोई लेटेस्ट मोबाइल है और उसमें आप Dark mode का उपयोग करते हो तो आपका Instagram ऑटोमैटिक dark mode मे स्विच हो जाएगा, और अगर आपके Instagram मे डार्क मोड ऑन नहीं हो रहा, आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है, आपको नहीं पता की Instagram पर Dark Mode कैसे Enable करें? तो इस पोस्ट को पूरा पढे, इसमें हम आपको कुछ सिम्पल सेटिंग के जरिए इंस्टाग्राम पर Dark Mode ऑन करना सिखाएंगे। 

Dark Mode क्या है? 

Dark Mode एक गहरे शेड का काला बैकग्राउंड है, जिसे Android ने 2019 मे Android वर्ज़न 10 मे लॉन्च किया था। आप इसे उन सभी नये आने वाले मोबाईल जिसका वर्ज़न 10 या उससे उपर का है उसमे inbuild (अंदर) ही देख सकते है। 

इसे लॉन्च करने का मकसद मोबाइल से निकलने वाली ब्लू लाइट से आँखों को बचाना ओर मोबाइल बैटरी की खपत को कम करना था। 

Instagram पर Dark Mode कैसे Enable करें?

Instagram पर Dark Mode को Enable (ON) करने के लिए हमें पुराने मोबाइल डिवाइस और नये मोबाइल डिवाइस दोनों के लिए अलग Settings का इस्तेमाल करना होगा। 

पुराने मोबाइल मे Instagram पर Dark Mode कैसे Enable करें? जिसका Android वर्ज़न 10 से नीचे का है

अगर आपके पास एक पुराना मोबाईल है जिसका Android वर्ज़न 10 से नीचे है, तो जाहीर सी बात है की उसमे Dark mode का फीचर नहीं होगा। फिर भी आप इंस्टाग्राम में dark mode को on करना चाहते है, तो सबसे पहले Play Store में जाकर इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट करें।

1. अपडेट होने के बाद इंस्टाग्राम को ओपन करे। 

2. अब बाई ओर नीचे की तरफ अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें। 

3. यहा एक अलग पेज दिखाई देगा जहां आपको अपने फॉलोवर्स ओर फॉलो दिखाई देंगे। 

4. नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में आपको स्टेप बाइ स्टेप दिखाया गया है जिसे जरूर फॉलो करे। 

Instagram पर Dark Mode

5. अपने प्रोफाइल नेम के बाई ओर थ्री लाइन पर टैप करें और सेटिंग को ओपन करे। 

6. सेटिंग्स मे सबसे नीचे Theme के ऑप्शन पर टैप करके Dark ऑप्शन सेलेक्ट कर लीजिए।

Instagram पर Dark Mode कैसे Enable करें?

  सिम्पल से ये settings करने के बाद आप देख पाएँगे कि आपका इंस्टाग्राम पूरी तरीके से Dark mode मे आ चुका है।  

नये मोबाइल मे Instagram पर Dark Mode कैसे Enable करें? जिसका Android वर्ज़न 10 या उससे उपर का है

अगर आपका मोबाईल Android वर्ज़न 10 या उससे उपेर का है तो जैसा की मैंने आपको बताया की इसमे पहले से ही Dark Mode दिया हुवा रहता है, जो पूरे मोबाईल के लिए होता है। 

यहा Dark Mode का इस्तेमाल आप पहले से ही कर रहे हो तो आपका इंस्टाग्राम भी आपके मोबाइल का डार्क मोड ऑटोमैटिक ही उपयोग कर लेगा, और अगर ऐसा नहीं हुआ, तो ऊपर बताए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते है। 

नीचे आपको एक स्क्रीनशॉट के माध्यम से स्टेप बाइ स्टेप बताया गया है, कि कैसे आप अपने मोबाईल मे Dark mode को इनेबल कर सकते है, जिससे आपका Instagram dark मोड में कन्वर्ट हो जाए। 

सबसे पहले अपने मोबाईल settings मे जाए वहां Display & Brightness ओर Dark को सेलेक्ट करे। 

Dark Mode क्या है

इस पोस्ट मे आपने Instagram पर Dark Mode कैसे Enable करें? के बारे मे सिखा। यहा हमने पुराने ओर नये मोबाईल मे अलग अलग इंस्टाग्राम के डार्क मोड की सेटिंग के बारे मे चर्चा की। फिर भी अगर आपको इस पोस्ट के संदर्भ मे कोई सवाल या सुजाव हो तो कमेन्ट करके जरूर बताए।

Rate this post

One Request?

यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है, तो कृपया इसे अपने संबंधित लोगों के साथ जरूर शेयर करें।

शेयर करे:

हैलो दोस्तों, मैं Mr. Jaydeep, Hinditag.com का Author & Founder हूँ. मुझे Computer, Internet, Technology से सम्बंधित नयी नयी चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत पसंद है. यहा पर मैं कंप्यूटर, इंटरनेट के बारे में अपना ज्ञान साझा करता हूं.

Leave a Comment

Hinditag

HindiTag.com एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और सॉफ्टवेयर संबंधित जानकारी हमारी अपनी भाषा (हिंदी) में मुफ्त ऑनलाईन उपलब्ध करवाते है.

Contact us: [email protected]

Follow Us

इंटरनेट, कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी, संबंधित नवीनतम अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करे.