एक ही WhatsApp Account को दो फोन में कैसे इस्तेमाल करें? – नई ट्रिक 2024

By MR JAYDEEP Last Updated: 31/01/2024 1 min read

एक ही WhatsApp Account को दो फोन में कैसे इस्तेमाल करें? – नई ट्रिक 2024

इस डिजिटल दुनिया मे WhatsApp का इस्तेमाल कौन नहीं करता। हर कोई अपने मैसेज, वीडियो और स्टेटस को शेयर करने के लिए सबसे ज्यादा WhatsApp का ही इस्तेमाल करते है। यह एक फ्री सुविधा हमे प्रदान करता है, इसलिए हर किसी के फोन मे ये इंस्टॉल रहता है, पर क्या आप जानते है की एक ही WhatsApp Account को दो फोन में कैसे इस्तेमाल करें? इसी के बारे मे हम आपको बताने वाले है। 

एक ही WhatsApp Account को दो फोन में कैसे इस्तेमाल करें
एक ही WhatsApp Account को दो फोन में कैसे इस्तेमाल करें

टेक्निकली आप एक WhatsApp अकाउंट को दो मोबाइल में नहीं चल सकते, पर अगर आप चाहते है अपने पहले अकाउंट को Deactivate करे बिना दूसरे फोन में वही अकाउंट को चलाए तो एक्सपर्ट के अनुसार यह फीचर शायद हमें जल्दी ही देखने मिल सकता है। 

हालही मे व्हाट्सएप ने बीटा मल्टी-डिवाइस फीचर खोला है, कोई भी इसमे जॉइन होके इसका इस्तेमाल कर सकता है। यह आप चार डिवाइस को अपने एक ही व्हाट्सएप अकाउंट से लिंक करने में सक्षम होंगे। पहले इसे व्हाट्सएप वेब, व्हाट्सएप डेस्कटॉप और पोर्टल तक ही सीमित रखा जाएगा। व्हाट्सएप कई ऐसे और विकल्प पर भी काम कर रहा जिससे भविष्य में हमे और डिवाइस लिंक करने का विकल्प मिल सकता है। 

अगर आप अपने एक ही WhatsApp अकाउंट को किसी दो डिवाइस में चलना चाहते है तो अभी के लिए आपको WhatsApp Web का इस्तेमाल करना होगा। इसका इस्तेमाल करने की पूरी जानकारी नीचे दी गई है। 

एक ही WhatsApp Account को दो फोन में कैसे इस्तेमाल करें?

(1. सबसे पहले पहला फोन, जिसमें whatsApp ऐप पहले से ही इंस्टॉल है, उसके सेटिंग्स को खोले। 

(2. सेटिंग्स मे प्रोफाइल नाम के सामने वाले आइकन पर टैप करें। 

(3. यहाँ आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, पहला MY CODE ओर दूसरा SCAN CODE आपको SCAN CODE पर टैप करना है,, जिससे आपके फोन का कैमरा ओपन होगा। 

एक ही WhatsApp Account को दो फोन में कैसे इस्तेमाल करें

(4. अब आपको अपना दूसरा फोन, जिसमें व्हाट्सएप को चालू करना है उसमें ब्राउजर को ओपन करे। 

(5. ब्राउजर के URL सेक्शन मे web.whatsapp.com को सर्च करें, या फिर आप गूगल में डायरेक्ट whatsApp web सर्च करे।

(6. WhatsApp की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद अपने ब्राउजर की सेटिंग से Desktop मोड को on करे। 

(7. यहा आप WhatsApp web पर क्लिक करे, जिससे एक barcode generate होगा उसे अपने पहले वाले फोन से स्कैन करे। 

एक ही WhatsApp Account को दो फोन में कैसे इस्तेमाल करें

(8. स्कैन होते ही आपके पहले वाले फोन पर एक पॉपअप आएगा जिसे अलाउ करने के बाद आप एक ही WhatsApp अकाउंट को अपने दोनों फोन मे चल पाएंगे। 

यह भी पढे:

आखिर मे: 

यहाँ हमने आपको एक सिंपल ट्रिक के जरिए बताया है की, एक ही WhatsApp Account को दो फोन में कैसे इस्तेमाल करें? हालांकि हमारे दूसरे फोन में हमें एक ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा।  

अगर आप सोच रहे हो की हमे ब्राउजर का इस्तेमाल करना ना पड़े, ओर सीधा अपने दूसरे मोबाईल मे WhatsApp एप से अकाउंट चला पाए तो अभी ये पोसीबल नहीं है सायद भविष्यमे हमे ये देखने को मिले। 

Rate this post

One Request?

यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है, तो कृपया इसे अपने संबंधित लोगों के साथ जरूर शेयर करें।

शेयर करे:

हैलो दोस्तों, मैं Mr. Jaydeep, Hinditag.com का Author & Founder हूँ. मुझे Computer, Internet, Technology से सम्बंधित नयी नयी चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत पसंद है. यहा पर मैं कंप्यूटर, इंटरनेट के बारे में अपना ज्ञान साझा करता हूं.

Leave a Comment

Hinditag

HindiTag.com एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और सॉफ्टवेयर संबंधित जानकारी हमारी अपनी भाषा (हिंदी) में मुफ्त ऑनलाईन उपलब्ध करवाते है.

Contact us: [email protected]

Follow Us

इंटरनेट, कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी, संबंधित नवीनतम अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करे.