Google Photos से Delete Photo कैसे वापस लाए? New Trick 2023 | How to get deleted Photos from google photos
अगर आप भी Google Photos का इस्तेमाल करते है, ओर जाने-अनजाने आपसे अपने जरूरी Photos डिलीट हो गये है? ओर आप परेसान हो की आखिर कैसे हम Google Photos से Delete Photo को वापस लाए?. तो दोस्तों आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहा पर हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले है की Google Photos से Delete Photo को आप बड़े ही आसानी से वापस ला सकते हो।
आज हम हमारे आसपास देखते है Social media के बढ़ते प्रभाव ओर क्रैज़ को, तो ऐसे मे हमे हमारे Photos को एक लंबे समय तक सुरक्षित जगह पर सेव करना एक चुनोती है। आप अपने Photos को अपने Mobile मे Computer मे या फिर कोई इक्स्टर्नल Memory Card मे सेव करके रख सकते है, पर ये सभी एक फिजिकल डिवाइस है अगर ये किसी कारण से खराब हो जाए तो हमारे सारे डाटा को हम रिकवर नहीं कर सकते।
इसी कारण को देखते हुए Google ने Google Photos को लॉन्च किया था, ओर आज ये इतना सक्सेस है की अगर हम किसी भी एंड्रॉयड फोन को खरीदेगे तो गूगल फ़ोटोज़ Pre-Install ही मिलेगा। क्युकी यह एक फ्री सुविधा देता है हमारे Photos को online सेव करने की, जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल पूरी दुनिया मे सबसे ज्यादा होता है।
मान लो अगर हमारे Photos किसी कारण वस Google Photos से डिलीट हो जाए तो क्या करे? क्युकी ये ऐसे Photos होते है जो हमारे लिए बहुत जरूरी होते है, वह हमारे पर्सनल Document के photos या फिर कोई सीक्रेट Photos हो सकते है। अपने Photos को restore करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करे।
Google Photos से Delete Photo कैसे वापस लाए? | How to get deleted Photos from google photos
यहा पर हम आपको बताने वाले है उस ट्रिक को जो एक Google Photos का Feature है, जिसमे आपके द्वारा डिलीट की गई सारी Photos को वे अपने Trash या Bin मे रखता है। सारी डिलीट फोटो Trash या Bin मे 60 दिनों तक रहती है। जिससे उपयोग करता अगर गलती से भी कोई फोटो डिलीट कर देता है तो वहा से रिस्टोर कर सके। डिलीट होने के 60 दिनों के भीतर अगर आपने रिस्टोर नहीं किया तो Google उसे हमेस के के लिए डिलीट कर देता है।
Android और iPhone यूजर्स Google Photos से Delete Photo कैसे वापस लाए?
Google Photos से अपने Photos को वापस लाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाईल मे दिए गए Google Photos ऐप को खोले। यहा पर आप देख सकते है की आपने किस फोटो को यहा सेव किया है, या फिर गूगल फोटो के द्वारा अपलोड हुई है। अब आपको बाई ओर Library दिखाई देंगी, उन पर टैप करके Trash या Bin ऑप्शन को सेलेक्ट करें। यहा पर आप अपनी वो सारी फोटो को देख सकते है जो डिलीट हुई थी।


आप उस तस्वीर को सिलेक्ट करे जिसे आप वापस पाना चाहते है। फोटो सेलेक्ट करने के बाद Restore बटन पर टैप करें। अब आप देख सकते है की आपने जिस फोटो को सिलेक्ट किया था वह रिस्टोर हो गया है, ओर आप उसे अपनी गॅलरी मे भी देख सकते है।
WEB User डिलीट फोटो को रिकवर कैसे करे?
अगर आप एक Web यूजर हो, ओर आप चाहते है डिलीट हुए Google Photo को रिकवर करना तो सबसे पहले अपने ब्राउजर मे इस url (https://photos.google.com/) को खोले। Google सर्च मे ‘’Google Photos’’ Type कर के भी आप इसे खोल सकते है।
पेज ओपन होने के बाद अपनी गूगल आइडी से लॉगिन करे। यहा पर आपको Google Photos का होम पेज दिखाई देगा जहा उपर दाई तरफ दिए गए ऑप्शन मे से Trash पर क्लिक करें।

यहा आपको वो सारे फ़ोटोज़ दिखाई देगे जो डिलीट हुए है। जिसे भी आप रिस्टोर करना चाहे उसे सिलेक्ट करे, ओर उपर बाई ओर रिस्टोर पर क्लिक करे।

अब आपके वो सारे फोटो वापस या गए है जो डिलीट हो चुके थे जो आपने रिस्टोरे करते समय सिलेक्ट किये थे।
यह भी पढे:
आखिर मे:
हमारे इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की Google Photos से Delete Photo कैसे वापस लाए? | How To Get Deleted Photos From Google Photos. आशा करते है की हमारी यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हमारे लिए कोई सुजाव हो तो कमेन्ट मे जरूर बताइए।