2024 के Top-5 बेस्ट फाइल शेरिंग ऐप फॉर एंड्रॉयड | File Sharing Ke Liye best Apps

author icon By Jaydeep date icon Last Updated: 18/04/2024 time icon 3 min read

2024 के Top-5 बेस्ट फाइल शेरिंग ऐप फॉर एंड्रॉयड | File Sharing Ke Liye best Apps

File शेयर करना Android User के लिए बहुत बड़ा मुद्दा रहा है। आज हम देखते है की Android यूजर बढ़ते जा रहे है। ऐसेमे यूजर को एक device से दूसरे device मे फाइल ट्रांसफर करना बहुत ही कठिन बन गया है।

हम अगर बात करे, आज से कुछ सालों पहले की तो Android User को एक सही file शेरिंग का सबसे अच्छा तरीका कभी भी नहीं मिला। आजभी जब हम गूगल मे best file sharing app for Android, बेस्ट फाइल शेरिंग ऐप, File Sharing Ke Liye best Apps ढूंढते है। तो सायद ही हमे कोई अच्छा ऐप मिले।

ज़रूर, आप file शेरिंग के लिए ब्लूटूथ का उपयोग कर सकते हैं। अगर हमारी फाइलें आकारमें छोटी होती। अगर बड़ी फाइले है, तो उसे हम ब्लूटूथ के माध्यमसे transfer करेंगे तो 1 से 2 घंटे तक का समय लग सकता है। वह पूरी तरीके से आपकी फाइल पर नीर्भर रहता है।

आज technology इतनी तेजीसे आगे बढ़ रही है की हमे बेहतर से बेहतर सुविधाये मिल रही है। इसी टेक्नॉलजी की बदोलत हम अपने mobile फोनमे Wi-Fi का use कर रहे है। Wi-Fi एक ऐसी technology है जिससे हम अपनी File, Document बड़े ही आसानीसे तेजी से एक Device से दूसरे Device मे ट्रांसफर या शेयर कर सकते है।  

आज हम एक मोबाईल से दूसरे मोबाईल मे फाइल शेरिंग के लिए कई सारे ऐप का उपयोग करते है। जिसके लिए हमे Play store, Appstore पर कई सारी ऐप भी देखने को मिलती है। पर क्या आप जानते है ऐसे best file transfer app के बारे मे जो की बहुत famous है? ओर इसका उपयोग पूरे world मे हो रहा है। 

तो अगर आप जानना चाहते हो ऐसे File Sharing Ke Liye best Apps के बारेमे तो सुरू से अंत तक बने रहे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सबसे बेस्ट फाइल शेरिंग ऐप के बारे मे जानने को मिलेंग।

2024 के Top-5 बेस्ट फाइल शेरिंग ऐप

(1. Zapya

Zapya - File Transfer, Share
Zapya - File Transfer, Share
  • Zapya - File Transfer, Share Screenshot
  • Zapya - File Transfer, Share Screenshot
  • Zapya - File Transfer, Share Screenshot
  • Zapya - File Transfer, Share Screenshot
  • Zapya - File Transfer, Share Screenshot
  • Zapya - File Transfer, Share Screenshot
  • Zapya - File Transfer, Share Screenshot
  • Zapya - File Transfer, Share Screenshot

निश्चित रूप से Zapya Android के लिए एक बहोत ही बेहतरीन ऐप है। जो हमे तेजी से फाइल शेरिंग के लिए बहोत ही अच्छी सुविधाये प्रदान करता है। यह एक क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म सॉफ़्टवेयर है जो आपको एंड्रॉइड, आईओएस, विंडोज फोन, विंडोज पीसी, मैक इत्यादि से फाइल ट्रांसफर करने की अनुमति देता है।  

Zapya आपको QR कोड के माध्यम से सामग्री साझा करने की भी अनुमति देता है। आप इसमे सभी स्वरूपों में कई फ़ाइलों को साझा कर सकते हैं। और एक साथ चार डिवाइस तक कनेक्ट कर सकते हैं।

आप Internet कनेक्शन के बिना अपने पास के दोस्तों के साथ text और audio चैट भी कर सकते हैं। दोस्तों के समूह के साथ कम समयमे फाइल शेयर कर सकते हैं।

Zapya ऐक फ्री ऐप है। जिसे आप playstore से निसुल्क डाउनलोड कर सकते है। यह ऐक adfree ऐप है।

(2. ShareMe

ShareMe: File sharing
ShareMe: File sharing
Developer: Xiaomi Inc.
Price: Free
  • ShareMe: File sharing Screenshot
  • ShareMe: File sharing Screenshot
  • ShareMe: File sharing Screenshot
  • ShareMe: File sharing Screenshot
  • ShareMe: File sharing Screenshot
  • ShareMe: File sharing Screenshot
  • ShareMe: File sharing Screenshot

ShareMe ऐप किसीभी प्रकार की File जैसे Photo, Video, App और बहुत कुछ शेयर करने के लिए सबसे अच्छा वाईफाई File transfer ऐप है। एक बार दो डिवाइस कनेक्ट होने के बाद, ट्रांसफर के लिए उपलब्ध सभी फाइल दिखाई जाती है। जिससे receiver किसी भी फाइल को ऐक device से दूसरे device मे ट्रैन्स्फर कर सकता है।

ShareMe बहुत ही famous ऐप है इसके करीबन 500 million डाउनलोड है। यह ऐप मोबाईल से मोबाईल, मोबाईल से पीसी ओर पीसी से पीसी कनेक्ट होने वाला सबसे बेहतरीन ऐप है।

इस ऐप मे आप 20Mbps तक की Speed से फाइलें शेयर कर सकते हैं। ShareMe एक शक्तिशाली मीडिया प्लेयर को भी support करता है। यह ऐप xiaomi ने Develop किया जिसकी वजह से हर xiaome मोबाईल मे यह ऐप pre install  आता है।

तो अगर आपके पास ओई xiaomi का मोबाईल है तो आप आसानी से use कर सकते हो।

(3. Send Anywhere

Send Anywhere एक सुरक्षित एंड्रॉइड फाइल Transfer क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म ऐप है। जो की किसी भी प्रकार की File को जल्दी से transfer करने मे सक्षम है। इसमे एक cloud storage भी दी गई है, जिसमे एक बार फाइल upload करने के बाद किसी भी device मे शेयर कर सकते है।

यह ऐप आपको file transfer के लिए एक सुरक्षित तरीका प्रदान करता है। इसमे आपको QR code की सुविधाभी दी गई है। जिसमे आप सिर्फ QR scan करके डिवाइसको कनेक्ट कर सकते है। आपके द्वारा शेयर कीये जाने वाली file किसिभी सर्वर मे स्टोर नहीं रहती, जिससे आपकी गोपनीयता कायम रहती है। आप इसमे unlimited फाइल शेयर कर सकते है।

Send Anywhere से आप किसीभी फाइल को कभीभी कहीभी किसीभी डिवाइस मे फाइल transfer कर सकते है। यह Android और mac के बीच फ़ाइलों को Share करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। यह ऐप मुफ़्त है और इसमें विज्ञापन शामिल हैं।

यह भी पढे 

(4. Files by Google

Files by Google
Files by Google
Developer: Google LLC
Price: Free
  • Files by Google Screenshot
  • Files by Google Screenshot
  • Files by Google Screenshot
  • Files by Google Screenshot
  • Files by Google Screenshot
  • Files by Google Screenshot
  • Files by Google Screenshot

यह ऐप ऑफिसियल google का प्रोडक्ट है। android के लिए सबसे बेस्ट फाइल शेरिंग ऐप मे से एक है। उपयोग करता इसमे सबसे fast गति के साथ किसी भी तरह की फ़ाइल को Share कर सकते हैं।

इस ऐप की सबसे खास बात यह है की ये ऐप ऑफलाइन भी काम करती है बस सरते ये की दोनों device मे यह एप इंस्टॉल होना चाहिए। इस ऐप को स्वयं गूगल ने बनाया है जोकी खुद Android निर्माता है। इसलिए आपकी सुरक्सा मैं कोई compromise नहीं होगा। यह ऐप फाइल शेयरिंग को सुरक्षित बनाने के लिए WPA2 एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है।

Files by Google से आप न केवल अथक गति से फ़ाइलें शेयर कर सकते हैं, बल्कि गूगल की सेकुरिटी के साथ आपकी फाइल को सुरक्षित भी रख सकते हो।

(5. JioSwitch – Transfer File & Share it

JioSwitch - Transfer Files & S
JioSwitch - Transfer Files & S
Developer: Reliance Retail Ltd
Price: To be announced
  • JioSwitch - Transfer Files & S Screenshot
  • JioSwitch - Transfer Files & S Screenshot
  • JioSwitch - Transfer Files & S Screenshot
  • JioSwitch - Transfer Files & S Screenshot
  • JioSwitch - Transfer Files & S Screenshot

हम सब जानते है की आज-कल jio अपने product Launce कर रहा है। jio के कितने ही ऐप playstore पर मोजूद है। जैसे की JioCall, JioTV, JioSavan, JioCinema, My Jio ect.. वेसे ही jio का ही एक ऐप है jioSwitch

JioSwitch एक बेहतरीन File sharing platform है। जहा पर आप सभी प्रकार की फाइल शेयर कर सकते है। यह एक cross-platform है, जहा पर आप एंड्रॉयड से एंड्रॉयड ओर iOS से iOS मे फाइल ट्रैन्स्फर कर सकते है।

JioSwitch, No Limite facility प्रदान करती है। जहा पर आप Unlimited फाइल, फोटो, वीडियोज़, ओर डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते है। इस ऐप की मदद से किसीभी data को तेजी के साथ शेयर कियाँ जा सकता है।

JioSwitch एक offline ऐप है। जहा पर फाइल शेयर करने के लिए internet की जरूर नहीं पड़ती। यह ऐप आपके Device की Wi-Fi Direct का उपयोग करता है। ओर ये बिल्कुल फ्री है।  

Rate this post

One Request?

यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है, तो कृपया इसे अपने संबंधित लोगों के साथ जरूर शेयर करें।

शेयर करे:
author bio image

हैलो दोस्तों, मैं Mr. Jaydeep, Hinditag.com का Author & Founder हूँ. मुझे Computer, Internet, Technology ओर Ai से सम्बंधित नयी नयी चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत पसंद है. यहा पर मैं कंप्यूटर, इंटरनेट के बारे में अपना ज्ञान साझा करता हूं.

Leave a Comment

Hinditag

HindiTag.com एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और सॉफ्टवेयर संबंधित जानकारी हमारी अपनी भाषा (हिंदी) में मुफ्त ऑनलाईन उपलब्ध करवाते है.

Contact us: [email protected]

Follow Us

इंटरनेट, कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी, संबंधित नवीनतम अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करे.