
Chat GPT का ऑफिशियल मोबाइल एप हुआ लॉन्च, जानिए क्या क्या है फीचर. Chat GPT का ऑफिशियल मोबाइल एप
Chat GPT का ऑफिशियल मोबाइल एप हुआ लॉन्च, जानिए क्या क्या है फीचर
Chat GPT app को कैसे डाउनलोड करे?
जी हाँ, दोस्तों अब आप Chat GPT को बिल्कुल फ्री मे अपने मोबाईल मे डाउनलोड कर सकते है। यह पर Open Ai अपने एक statement मे बताते है, की यह एप फिलहाल सिर्फ iPhone (iOS) के लिए ही उपलब्ध है, तो आप AppStore के माध्यम से Chat GPT को फ्री मे डाउनलोड कर सकते है।
आपको सिर्फ अपने iPhone डिवाइस मे AppStore ओपन करना है ओर Chat GPT सर्च करके डाउनलोड कर लेना है।
Chat GPT App मे कौन कौन से फीचर सामील किए गए है?
Chat GPT अपने आप मे एक बेहतरीन फीचर है परंतु Web के मुकाबले Chat GPT के इस एप मे कई सारे नये फीचर को सामील किया गया है। एप को लॉन्च करते समय कंपनी ने कहा है की Chat GPT – 4 का जिन लोगों के पास सब्स्क्रिप्शन है वो लोग उसका उपयोग इस एप मे कर सकते है।
इस एप मे उपयोगकर्ता को Voice Search का भी फीचर दिया गया है। जिसकी वजह से यूजर बोल कर भी अपने प्रश्न पुछ सकता है। कंपनी द्वारा यह भी बताया गया है की IOS यूजर के लिए Chat GPT Ad-Free रहेगा।
कौन कौन से लोग Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते है?
Chat GPT का एप अभी फिलहाल iPhone (iOS) यूजर के लिए उपलब्ध है। जी हाँ दोस्तों Open Ai के अपने एक लेख मे बताया है, की अभी सिफर US के लोग ही इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। आने वाले कुछ हपते या महीने भर मे इसे और भी देशों के लिए उपलब्ध किया जाएया।
यह भी पढे: