TRP क्या है? TRP Full Form, TRP Meaning In Hindi

author icon By MR JAYDEEP date icon Last Updated: 08/01/2024 time icon 2 min read

TRP क्या है? TRP Full Form, TRP Meaning In Hindi

TRP क्या है? इसका मतलब क्या है?(TRP meansTRP Full Form? ऐसे कई सवाल आपके मन मे होंगे, अगर आप TV देखते हो तो अक्सर टीआरपी का जिक्र उसमे होता है। हमारे घर मे सब अपने हिसाब से अपनी पसंदीदा TV चैनल देखते है, कोई movie तो कोई news या फिर टीवी शोज ओर sports देखना पसंद करते है।

आप ने कभी सोचा है? की कोनसा शोज या प्रोग्राम्स सबसे ज्यादा पोपुलर है। कोनसा TV चैनल सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है? ऐसे में TV Channel की popularity का पता लगाने के लिए टीआरपी बनाया गया है।

आप अगर cricket देखते होंगे तो आप को पता होगा की IPL के दरमियान Star Sport की TRP मे काफी ज्यादा बढ़ोतरी होती है। KBC show के दौरान Sony channel की टीआरपी मे उछाल आता है। ज्यादातर लोग टीआरपी के बारे मे नहीं जानते इसीलिए समज नहीं पाते की आखिर ये TRP TV चैनल्स के लिए इतनी इम्पॉर्टन्ट क्यू है।

अगर आप को भी टीआरपी के बारे मे नहीं पता या फिर आप जानना चाहते ही की आखिर TRP क्या है? ये कैसे कैल्क्यलैट होती है? तो आप सही जगह पर आए हो। इस आर्टिकल के माध्यम से आपके टीआरपी संबंधित सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे.

TRP क्या है? TRP Full Form in Hindi

TRP क्या है
TRP क्या है

TRP का Full form ‘टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट’ (Television Rating Point) होता है। TRP का सीधा मतलब किसी भी TV channel की लोकप्रियता से होता है। TRP एक टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट है। कोन सा टेलीविज़न कार्यक्रम सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। कितने लोग इसे देखते है? किसी तय समय पर किसी चैनल या टीवी कार्यक्रम को कितने लोग देख रहे हैं, इस की गणना टीआरपी की सहायता से की जाती है। यह दिखाता है कि लोग कितनी बार किसी चैनल या किसी विशेष कार्यक्रम को देख रहे हैं।

TRP विज्ञापनदाताओं और निवेशकों को लोगों के मूड को समझने में सक्षम बनाती है। एक टीवी चैनल या कार्यक्रम के टीआरपी के अनुसार विज्ञापनकर्ता यह तय कर पाता हैं, कि उसके विज्ञापन कहां दिखाने है। कहा पर निवेश करना चाहिए।

TRP कैसे कैलकुलेट होती है?

TRP क्या है? ये जानने के बाद आप को ये जानना जरूरी है की TRP कैसे जाँची जातीं है? केसे कैल्क्यलैट होती है? जिससे की एक अनुमानित डाटा मिल सके।

TRP जांच (calculate) करने के 2 तरीके है

  1. PEOPLE METER
  2. PICTURE MATCHING

1. PEOPLE METER

किसीभी TV Channel या किसी कार्यक्रम(show) का TRP Check करने+ के लिए किसी विशेष जगह पर People’s Meter लगाये जाते है. जिससे सारे SetTopBox Connect रहते है, इससे ये पता लगाया जाता है की कोनसा TV चैनल या प्रोग्राम देखा जा रहा है। कितना देखा जा रहा है। कुछ ख़ास समय पर किस घर में कौनसा प्रोग्राम या चैनल देखा जा रहा है/ इस डाटा को एक साथ इकट्ठा किया जाता है और फिर विश्लेषण के बाद साप्ताहिक या मासिक टीआरपी लिस्ट जारी की जाती है.

People meter से डाटा, मोनिटेरींग टीम तक भेजा जाता है। यह टीम मिले हुए डाटा का एनालिसिस करने के बाद यह तय करती है की किस Channel या किस Program का टीआरपी कितना है।

2. PICTURE MATCHING

Picture matching: यह एक पोपुलर तरीका है तर्प चेक करने के लिए। इस मे लोगों द्वारा देखे गए tv channel या प्रोग्रामे पिक्चर के एक हिस्से को रिकार्ड किया जाता है। उसके आधार पर एक ख़ास समय में जिस प्रोग्राम से जुड़े सबसे ज्यादा पिक्चर स्क्रीन रिकॉर्ड होते हैं उस शो की टीआरपी सबसे ज्यादा होने का अनुमान लगाया जाता है। .

BARC : यहा पर आप किसीभी चैनल या प्रोग्राम की TRP देख सकते है।

trp full form

किसीभी चैनल-प्रोग्रामकी टीआरपी जानने के लिए BARC आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करती है। BARC लोगों के द्वारा देखे जाने वाले विडिओ पिक्चरमे अपना वॉटरमार्क दाखिल करता है। जब लोग कोई चैनल या प्रोग्राम देखते है तो BARC के बार कोड मीटर द्वारा उस वॉटरमार्क को दर्ज कर लिया जाता है। ओर उसे अलग अलग categories मे विभाजित कर  टीआरपी दर्ज की जाती है।

Online TRP क्या है?

पिछले कुछ सालों से इंटरनेट उपयोगकर्ता बढ़े है। इंडिया मे डाटा सस्ता होने से आज हर कोई इंटरनेट चलता है, जिसकी वजह से ज्यादातर टीवी शोज ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी दिखाए जाते हैं। इसलिए इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की TRP जाँचने को ONLINE TRP कहते है।

EX. IPL के दौरान, IPL TV चैनल के साथ साथ Hotstar एप पर भी स्ट्रीम होता है। तब Hotstar की टीआरपी सबसे ज्यादा होती है। 

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स मे होने वाली पोस्ट, हैशटैग, कमेन्ट, लाइक, व्यूज  को मॉनिटर करके online TRP जाँची जाती है। उसकी लिस्ट कुछ निश्चित समय पर जारी होती हैं।

TRP की वजहसे TV चैनल पर क्या असर पड़ती है?

हम सब बड़े ही मजेसे अपना मनपसंद प्रोग्राम देखते है फिर चाहे ओ न्यूज, सीरीअल या फिर स्पोर्ट हो। पर क्या आपने कभी सोचा है की इन टीवी चैनल वाले कहा से कमाते है? किसीभी टीवी चैनल या प्रोग्रामे की कमाई उसकी TRP तय करती है। TRP की वजह से ऐड्वर्टाइज़र अपनी विज्ञापन को किसी भी प्रोग्राम या चैनल को अपनी विज्ञापन देती है. टीवी चैनल की कुल कमाई का 85% कमाई विज्ञापन से होता है।

किसी चनेल की टीआरपी अगर कम होगी तो उसे कम विज्ञापन मिलेगे ओर कम विज्ञापन मिले तो कमाई भी कम होगी। पर जब किसी चैनल की टीआरपी ज्यादा होगी तो उसे ज्यादा विज्ञापन मिलेंगे ओर कमाई भी ज्यादा होगी।

इंडिया मे TRP रेटिंग किसके द्वारा जारी होती है

इंडिया मे TRP जांच करने ओर जारी करने का काम INTAM (INDIAN TELEVISION AUDIANCE MEASURMENT) ओर BARC (BROADCAST AUDIANCE RESEARCH COUNCIL INDIA) के द्वारा किया जाता है।

INTAM (INDIAN TELEVISION AUDIANCE): यह एजेंसी लोगों के घरोंमे ओर आसपास पीपल मीटर लगाकर TV प्रोग्राम्स की रेटिंग तय करके, टीआरपी  कैल्क्यलैट करती है।

BARC (BROADCAST AUDIANCE RESEARCH COUNCIL INDIA): BARC आधुनिक ट्रॅकनिक का इस्तेमाल करके प्रोग्राम वीडियोज़ मे वोर्टमर्क लगाकर प्रोग्राम की TRP की जांच करती है।

Rate this post

One Request?

यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है, तो कृपया इसे अपने संबंधित लोगों के साथ जरूर शेयर करें।

शेयर करे:
author bio image

हैलो दोस्तों, मैं Mr. Jaydeep, Hinditag.com का Author & Founder हूँ. मुझे Computer, Internet, Technology से सम्बंधित नयी नयी चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत पसंद है. यहा पर मैं कंप्यूटर, इंटरनेट के बारे में अपना ज्ञान साझा करता हूं.

Leave a Comment

Hinditag

HindiTag.com एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और सॉफ्टवेयर संबंधित जानकारी हमारी अपनी भाषा (हिंदी) में मुफ्त ऑनलाईन उपलब्ध करवाते है.

Contact us: [email protected]

Follow Us

इंटरनेट, कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी, संबंधित नवीनतम अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करे.