Photoshop से पैसे कैसे कमाए? 2024 के 10 बेस्ट तरीके

By MR JAYDEEP Last Updated: 31/01/2024 3 min read

Photoshop क्या है?, Photoshop से पैसे कैसे कमाए? 2024 के 10 बेस्ट तरीके।

Photoshop से पैसे कैसे कमाए
Photoshop से पैसे कैसे कमाए

आज हम सब जानते हैं कि भारत में बेरोजगारी की समस्या किस हद तक हैं. हर कोई पैसा कमाना चाहता हैं. पर हमारे देश की जनसंख्या जैसे बढ़ रही हैं, पैसा कमाना उतना ही मुश्किल होता जा रहा हैं. हमारे देश में नौकरी की कमी सालों से चलती आ रही हैं. ऐसे में अगर आपके पास कोई ऐसी Skills हैं जिसमें आपको अच्छी जानकारी हैं, तो आप उससे पैसे कमा सकते है. Skills कोई भी हो सकती हैं, पर आज हम बात करने वाले है ‘Photoshop से पैसे कैसे कमाए?’

अगर आपको Photo Editing & Graphics Designing की अच्छी नॉलेज है, तो आप इसे Online Income में Convert कर सकते है. Photoshop में Photo Editing, Graphics Designing, Ads Designing, Banner making करके हर महीने 20k (हजार) से 30k (हजार) आसानी से कमा सकते है.

नॉर्मल Photo Editing तो कोई भी कर लेते हैं, पर अगर आपको Photoshop से पैसे कमाने हैं, तो आपको Photoshop की अच्छी-खासी Knowledge होनी चाहिए. आप इसमें expert होने चाहिए.

बीते कुछ सालों में इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हुवा हैं. आज Social Media का ट्रेंड चल रहा है. लोग अपनी पर्सनल ब्रांड बनाने के लिए अपने बेहतरीन Photos अपलोड करते हैं. वैसे ही Offline business से लेके online Business तक Photoshop की Demand दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं.

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम जानने की कोशिश करेंगे कि, अगर हमारे पास Photoshop की अच्छी Knowledge है, तो कैसे हम उससे online Income कर सकते है. इस पोस्ट में आपको बताया गया है कि Photoshop से पैसे कैसे कमाए?

Photoshop क्या है?

Photoshop एक Photo Editing Software है. जिसकी मदद से आप Basic से Advance Photo Editing, Banner Design, Poster making, 3D Image Designing, Logo Design, Graphics Design ओर बहुत कुछ कर सकते है.

Photoshop को American कंपनी Adobe द्वारा 1988 में प्रकाशित किया गया था. जो विभिन्न ग्राफिक्स टूल और संपादन टूल के साथ आता है. ऐसी कई परतें हैं, जिनके माध्यम से हम कोई भी रचना कर सकता है, और साथ ही रंग मॉडल का उपयोग करके Photos  को compose कर सकते है.

Photoshop से पैसे कैसे कमाए

Photoshop Windows और Mac दोनों के लिए उपलब्ध है. पर सबसे ज्यादा Windows computer में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

Photoshop से पैसे कैसे कमाए? | Photoshop से पैसे कमाने के तरीके

1) एक Photo Editing सेवा शुरू करें

Photoshop से पैसे कमाने का यह एक कारगर तरीका है. अगर आपके पास एक विशिष्ट Skills है, तो आप उससे पैसे कमा सकते हैं. जहाँ पर आप Digital Picture Editing ओर  image Optimization सेवाएं शुरू कर सकते है. जिसमें आप customer से कोई साधारण Photos लेकर उसे एक बेहतरीन Look  में रूपांतरित करके अपनी Fees वसूल कर सकते है।

एक Professional Photo Expert होने के कारण आप कोई भी फोटो से बिन जरूरी वस्तुओं को हटा सकते है. किसी को एक तस्वीर में डाल सकते हैं. उसकी मरम्मत कर सकते हैं, या अधिक उजागर कर सकते हैं. रंगीन तस्वीरों को काले और सफेद (और इसके विपरीत) में परिवर्तित कर सकते हैं. किसी मैन Page में परिवर्तन, Contrast बढ़ाना/घटाना और आकार में कोई भी परिवर्तन कर सकते हैं.

अपनी एक Professional photo editing Skills के कारण आप एक बेहतरीन सेवा अपने Customers को दे सकते है, और उससे अच्छा खासा अमाउन्ट चार्ज कर सकते है.

2) Photoshop Skills को Freelancing मे आजमाए

Freelancing एक बहुत बढ़िया प्लेटफार्म हैं, अपनी Skills के जरिए पैसे कमाने का. अगर हम वर्तमान समय की बात करे तो freelancing इतना विकसित हुआ है की दुनिया भर में लोग अपने कौशल को freelancing के जरिए लोगों तक पहुँचा रहे है।

अगर आपको नहीं पता तो मैं आपको बता दू की Freelancing एक Online Platform है, जहां पर आप दुनिया में किसी से भी काम ले सकते हो. मतलब की दुनिया में किसी को भी कोई ऐसा काम चाहिए जो आपको आता है, तो आप उसका काम करके एक अच्छा अमाउन्ट चार्ज कर सकते हैं.

इसकी एक अच्छी बात यह है की ये पूरी दुनिया में फैला हुआ है. आप कहीं से भी काम ले सकते हैं. और ये पूरा ही Online work के ऊपर निर्भर है. आप Online ही काम करेंगे और Online ही आपको भुगतान होगा.

इससे आप सोच सकते हो की Freelancing में कितना स्कोप है, और अभी आगे जाकर बढ़ने वाला है. अगर आपके पास Photoshop की अच्छी खासी जानकारी है, तो आप इससे लाखों कमा सकते है.

अगर आपको Freelancing में इंटरेस्ट है? तो नीचे “दो” वेबसाइट की लिंक दी गई है, वहा पर जाकर आप काम स्टार्ट कर सकते है.

  1. upwork.com
  2. freelancer.in

3) Website बनाकर Photoshop के Tutorials लिखे

यह एक अच्छा और कारगर तरीका है, फोटोशॉप से पैसे कमाने का. इसमें आपको अपना Website/Blog बनाना है, और Photoshop के Tutorials लिखने है. इसके लिए आपको फोटोशॉप के बारे में अच्छी Knowledge होनी बहुत जरूरी है. पढ़ने वाले को अच्छी वैल्यू मिले ऐसे Tutorials आपको डालते रहने है.

Website या Blog बनाकर उसे आप कई तरीके से Monetize कर सकते है. जैसे की अपने Tutorials को कोर्स के द्वारा बेच के, free में प्रदान करके Ad के जरिए भी monetize कर सकते है.

4) Video Tutorials बनाइये

Photoshop की मदद से पैसे कमाने का यह एक बेहतरीन और सबसे ज्यादा Use होने वाला तरीका है. इसमें आप Photoshop के विभिन्न Tools के बारे मे जानकारी दे सकते हो. एक Simple Photo को लेकर उसे Edit कर Professional फोटो बनाने का Video अपलोड कर सकते हे.

Video Tutorials बनाकर उसे अपलोड करने के लिए YouTube एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है. YouTube के जरिए आप World Wide Audience को टारगेट कर सकते है।

Video Format में बनाए गए Tutorial बहुत कारगर होते है, क्योकि उसमे आप Practical करके लोगों को सिखा रहे हो जिससे लोग बड़े ही आसानी से सीख पाते है.

अगर हम Monetize की बात करे, तो आप अपने Video Tutorials को Ad के द्वारा Monetize कर सकते हैं. या इसे कोर्स के जरिए बेच भी सकते है. अगर आप Ad के जरिए पैसे कमाना चाहते है, तो आपके लिए YouTube एक अच्छा विकल्प है.

5) Restoration (मरम्मत) Service स्टार्ट करके

आप images की क्वालिटी को सुधारने या Damage ओर पुराने images को सुधारने के लिए एक सेवा भी शुरू कर सकते हैं. जिसमें फीका, सना हुआ, फटा हुआ, लापता टुकड़े, खराब रंग, पानी से क्षतिग्रस्त तस्वीरें, ऐतिहासिक समाज, संग्रहालय और यहां तक कि पुराने पारिवारिक चित्र और फोटोग्राफी विरासत वाले परिवार इस प्रकार के Image को एडिट करके उसमें जितना हो सके उतना image को सही करके आप लोगों को एक अच्छी सर्विस दे सकते हो.

आप अपनी Photoshop को Skills के अनुसार Image को optimize कर सकते हो.  और अपने मुताबिक fees चार्ज कर सकते हो.

6) Graphic डिजाइन बिजनेस स्टार्ट करें

अगर आपको Photoshop की अच्छी-खासी Knowledge है, तो आप Graphic डिजाइन बिजनेस स्टार्ट कर सकते है. एक अच्छे Graphic कलाकार के रूप में अपनी skills को दुनिया तक पहुँचा सकते है.

ऐसे कई Platform है, जहां लोग प्रोफेशनल Graphic डिजाइन की तलाश मे रहते है. फोटोशॉप का इस्तेमाल सभी तरह के ग्राफिक्स बनाने के लिए किया जा सकता है, केवल तस्वीरों के लिए नहीं.

फोटोशॉप आर्ट को बेचकर Passive Income स्थापित करने का यह एक शानदार तरीका है. ऐसे Graphic बनाए जो किसी के लिए भी ऑनलाइन तैयार किए गए और बेचे जा सकते हैं. जिन्हें दृश्य तत्वों की आवश्यकता हो सकती है.

7) Website की Theme बनाकर बेचना

आज किसी भी Business के लिए वेबसाइट होना जरूरी बन गया है. वैसे सिर्फ Business के लिए नहीं पर, कई ऐसे काम है जिसमें एक Website होनी जरूरी है. हर एक दिन में आधे मिलियन से ज्यादा वेबसाइटें बनाई जाती हैं. यह मानना गलत नहीं है कि वेबसाइट डिज़ाइन की मांग भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है.

हम जानते है की जिसके पास कोई Designer-skill नहीं है, वे खुद से कोई वेबसाइट design नहीं कर सकता। मतलब की ओ nontechnical है उसे एक अच्छी theme की जरूरत रहती है. तो एक फॉटोशॉप जानकार ऐसी Audience को Target कर सकता है.

आप किसी वेबसाइट के Layout को Photoshop मे डिजाइन कर सकते है. पर उसे कार्यरत करने के लिए आपको डिजाइन को कोड में बदलना होगा. जिसके लिए आपको coding आनी चाहिए. अगर आपको coding नहीं आती तो आप किसी भी Freelancing वेबसाइट से किसी Person को hire कर सकते हो.

8) Greeting card बिजनस स्टार्ट करके

Photoshop की मदद से आप अपनी image को Greeting card बनाने में उपयोग कर सकते हो. आप स्पेशल Greeting card के लिए Image design कर सकते हो. जो भी इमेज आप डिजाइन कर रहे हो ओ Greeting card के रिलेटेड ओर Unique होनी चाहिए.

आपके द्वारा बनाया गया greeting card design को कंपनी को भी बेच सकते हो. और Online कई सारे रास्ते है जिससे आप अपनी क्रिएटिविटी को दिखा सकते हो.

9) Photoshop की मदद से Fonts (अक्षर) बनाकर बेचके के

हम सब जानते है कि Fonts क्या है. हमने हमारे Computer, Mobile में अलग अलग Fonts को set किया होगा. पर क्या आप जानते है, कि Photoshop की मदद से हम fonts बनाकर उससे पैसे कमा सकते है?

आपने ये तो जान लिया की हम Fonts बनाकर उसे बेचकर पैसे कमा सकते है. पर Fonts बनाना इतना भी आसान नहीं है, उसमें बहुत मेहनत और skills की जरूरत होती है.

मार्केट में ऐसे कई Fonts creator है जिससे Competition करना मुश्किल हो सकता है, क्युकी उनके पास शायद आपसे ज्यादा अनुभव होगा. पर आपके कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ आप अच्छा पैसा कमा सकते है. 

नीचे कुछ वेबसाइट दी गई है जहां पर आप Fonts को बेच सकते हो.

10) Stock images बनाकर उसे बेचकर

Stock images बनाने के लिए आप अपनी Photography ओर Photoshop की skills को मिला सकते है. 

Stock images एक Film का Video उत्पादक सामग्री या स्रोत सामग्री की तैयारी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Stock images की मांग भी बढ़ने वाली है. Dreamstime जैसी कई स्टॉक फोटोग्राफी साइटें भी हैं जो फ्रीलांसरों के योगदान को स्वीकार करती हैं.

यह भी पढे:

आखिर मे

इस पोस्ट के माध्यम से आपने Photoshop से पैसे कैसे कमाए? के बारे मे जाना.  ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप Photoshop से पैसा कमा सकते हैं. अपने कौशल का उपयोग करके पैसे कमा सकते हो.

शुरुआत के समय में शायद आपको इतने पैसे नहीं मिलेंगे, पर जब आप थोड़ा समय उसे दोगे तो जरूर आप अच्छे पैसे कमा सकते है. दृढ़ता, समर्पण, समय और कड़ी मेहनत के साथ पर्याप्त मात्रा में पैसे कमाए जा सकता है.

मुजे उम्मीद है, की Photoshop से पैसे कैसे कमाए? सवाल के सारे जवाब आपको मिल गए होंगे. अगर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सुजाव या सवाल हो तो आप कमेन्ट कर के पुछ सकते हो.

5/5 - (1 vote)

One Request?

यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है, तो कृपया इसे अपने संबंधित लोगों के साथ जरूर शेयर करें।

शेयर करे:

हैलो दोस्तों, मैं Mr. Jaydeep, Hinditag.com का Author & Founder हूँ. मुझे Computer, Internet, Technology से सम्बंधित नयी नयी चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत पसंद है. यहा पर मैं कंप्यूटर, इंटरनेट के बारे में अपना ज्ञान साझा करता हूं.

Leave a Comment

Hinditag

HindiTag.com एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और सॉफ्टवेयर संबंधित जानकारी हमारी अपनी भाषा (हिंदी) में मुफ्त ऑनलाईन उपलब्ध करवाते है.

Contact us: [email protected]

Follow Us

इंटरनेट, कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी, संबंधित नवीनतम अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करे.