Graphic Card क्या है? कैसे काम करता है? Graphic Card in Hindi

author icon By Jaydeep date icon Last Updated: 08/01/2024 time icon 3 min read

हमे अक्सर सुनने को मिलता है की आप के PC या Laptop मे कौनसा Graphic Card है? कितने GB का है? Graphic Card लगाने से आपके PC/Laptop की स्पीड बढ़ जाएंगी, कोईभी गेम स्मूथली चल पयेंगी वगेरे। तो आपके मन मे सवाल आता होगा की आखिर ये Graphic Card क्या है? इसका उपयोग क्या है?

Graphic Card क्या है? कैसे काम करता है?
Graphic Card क्या है? कैसे काम करता है?

आप कोई PC बना रहे हो या कोई Laptop खरीद ने के लिए जाते हो तो आपको पुछा जाता है की कोनसा Graphic Card लगाना चाहते है, या कॉनसा Graphic Card वाला लैपटॉप लेना चाहते हो? तो आप अगर नॉर्मल ग्राफिक की जगह ज्यादा ग्राफिक कार्ड वाला लैपटॉप पसंद कारोंगे तो करीब 4 से 5 हजार ज्यादा महंगा पड़ेगा।

ज्यादातर आप ने देखा होगा की नॉर्मल Laptop की जगह गेमिंग Laptop की किंमत ज्यादा होती है, क्युकी उसमे हाई Graphic Card लगाया जाता है, किसीभी बड़ी गेम को चलाने के लिए।

हमारे लैपटॉप कंप्युटर मे ग्राफिक्सकार्ड का होना बहुत ही जरूरी है। उसके बिना हमारा डिस्पे ही नहीं चल सकता। तो आप को ये जानना बहुत ही जरूरी हे की Graphic Card क्या है? ये कैसे हमारी कंप्युटर System की परफ़ॉर्मस को बढ़ाता है?

Graphic Card क्या है? | Graphic Card kya hota hai

Graphic Card कंप्युटर का हार्डवेयर कॉमपोनेट होता है, जो Pc/Laptop के ग्राफिक को मोनिटर पर डिस्प्ले करता है। कंप्युटर या लैपटॉप मे आप जो कुछभी डिस्प्ले पर देख रहे हो या कोई सॉफ्टवेयर चला रहे हो ओ सभीको ग्राफिककार्ड मैनेज करता है। ।

हर कंप्युटर लैपटॉप के अंदर कुछ न कुछ ग्राफिक inbuilt होते है जिससे नॉर्मल वर्क हो सके। ये ग्राफिककार्ड कुछ नॉर्मल काम के लिए पर्याप्त होते है, कंप्युटर स्क्रीन पर दिखाई देने वाली सारी पिक्चर, एनीमेशन, वीडियो उन सभी को Display तक पहुचाने का काम graphic card का होता है। 

ग्राफिककार्ड ओ होता है जो हमे डिस्प्ले पर एक्स्ट्रा काम करने के लिए (space) जगह प्रदान करता है। जिससे हम कुछ ज्यादा लाभ ले सके।

Computer मे आपको CPU ओर GPU देखने को मिलेंगे। CPU मे भी ग्राफिककार्ड होता है, लेकिन ओ सिर्फ नॉर्मल काम के लिए ही सक्षम होता है जेसे की कैल्क्यलैटिंग, टायपिंग ओर नॉर्मल सॉफ्टवेयरको चलाना। अगर हमे कोई बड़ी गेम खेलनी है जैसे की GTA 5 तो हमे ज्यादा ग्राफिककी जरूरत पड़ेंगी। कोई विडिओको एडिट करना है तो हमे Graphic Card की जरूरत पड़ेंगी।

मानलो की कोई मूवी चल रही है उसमे कोई बस जा रही है ओर कोई व्यक्ति उसके पीछे दोड़ रहा है। तो आप क्या उसे कंट्रोल कर सकते हो? इसका सीधासा जवाब है नहीं। क्योंकी बिना कोई अच्छे Graphic Card के आप किसी भी विडिओ को एडिट नहीं कर सकते। किसीभी मूवी पार्ट्सको आगे पीछे एडिट करने के लिए, ओ सॉफ्टवेर, जिसे आप विडिओ एडिट कर रहे हो, उसे अच्छी तरहसे चलाने के लिए हमे एक अछे Graphic Card की जरूरत होती है।

Graphic Card की सबसे ज्यादा जरूरत कहा पर है?

Graphic Card की ररूरत पूरे कंप्युटर या लपटोपमे होती है। ग्राफिकके बिना पीसी लैपटॉपकी डिस्पे पर होने वाली विडिओ Render का काम ही नहीं चल सकता। ग्राफिक का होना किसी भी सिस्टम के लिए आवस्यक है।

कुछ काम ऐसे है जहा पर ग्राफिक की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। जैसे की Video Editing, Gaming ओर कुछ बड़े सॉफ्टवेर को चलाना, जिसका उल्लेख नीचे किया गया है।

Video Editing

किसीभी विडिओको एडिट करनेके लिए पर्याप्त ग्राफिककार्ड होना जरूरी है। नॉर्मल एडिटिंग करनी हो तो आप का inbuilt ग्राफिक से आप एडिटिंग कर सकते हो पर अगर आप को कोई बड़ी विडिओ को एडिट करना है तो एक अच्छा Graphic Card होना जरूरी है।

Gaming

हम सब जानते है की ग्राफ़िक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल गेम के लिए होता है। तो आइए समजते हे की किसि भी गेम को चलाने के लिए आखिर Graphic Card क्यों महत्व रखता है।

अगर हम गेम की बात करे तो, मान लीजिए की कोई गेम चल रही है। उसमे character होता है। उसे आप कंट्रोल करते हो. उसमे कोई विडिओ चल रही है। कोई इमेज बार बार हमे दिखाई पड़ती है। सामने कोई गाड़ी है, उसमे उस character को बेढ़ाना है। उसे बेढ़ाने के लिए हम character को आगे पीछे करते है ये सभी क्रियाए साथमे चल रही होती है। जिसकी वजह से उसे ज्यादा ग्राफिक की जरूरत पड़ती है। कोई नॉर्मल स्पेसिफिकैशन वाला पीसी या कंप्युटर इसे नहीं संभाल पता। तो इसस लिए गेम मे हमे ज्यादा ग्राफिक की आवस्यकता रहती है.

Software

कोईभी कंप्युटर सिस्टम सॉफ्टवेरसे चलता है। सॉफ्टवेरके अंदर हजारों कोड होते है जिसकी वजह से आप कोई भी काम कर पाते हो जिससे चलापाना नॉर्मल ग्राफिकका काम नहीं है। अगर आप किसी बड़े सॉफ्टवेर को चलाना चाहते हो तो एक बढ़िया Graphic Card बहुत जरूरी है।

क्या आपको Graphic Card की आवस्यकता है? या नहीं?

हमारे पीसी लैपटॉपमे 2 तरह के ग्राफिक कार्ड होते है 1. एकीकृत ग्राफ़िक्स (Integrated graphics) 2. समर्पित ग्राफ़िक्स (Dedicated graphics) एकीकृत ग्राफ़िक्स हमारे पीसी लैपटॉप मे inbuilt होते है जो Processor के साथ आता है। समर्पित ग्राफ़िक्स (dedicated graphics) हमे अपने हिसाबसे लगा सकते है।

अगर आप एक नॉर्मल यूजर है। आप अपने पीसी लैपटॉप मे ऑफिसका काम, ब्राउज़िंग सोशल मीडिया, मल्टीमीडिया चलते हो तो तो आपका काम एकीकृत ग्राफ़िक्स (Integrated graphics) से चल जाएंग। पर अगर आप विडिओ एडिटिंग करते हो, बड़ी बड़ी गेम खेलना पसंद करते हो तो आप का पीसी/लेप्टोप सहीसे काम नहीं कर पाएगा ऐसे मे आप को समर्पित ग्राफ़िक्स कार्ड (Dedicated graphics) लगाना होगा।

संक्षेपमें कहे तो, अगर आपको कोई नॉर्मल काम करना है अपने पीसी/लैपटॉप मे तो आपका एकीकृत ग्राफ़िक्स (integrated graphics) उसे संभाल लेगा। ओर अगर आप कोई heavy गेम खेलते हो विडिओ editing करते हो तो आपको एक समर्पित ग्राफ़िक्स कार्ड (dedicated graphics) की जरूरत पड़ेंगी।

ये भी पढे –

किसीभी PC/Laptop मे Graphic Card कैसे चेक करे?

अगर आप के पास कोई PC/Laptop है ओर आप जानना चाहते हो की आपके PC/Laptop मे कोनसा Graphic Card लगा हुआ है? ओर अगर आप कोई नया लैपटॉप लेने जा रहे हो तो आप जानना चाहते हे की इसमे कोनसा Graphic Card integrated आता हे तो आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे।

किसीभी पीसी/लैपटॉप के ग्राफिक की जानकारी 2 तरीके से निकाल सकते है।

  1. DirectX Diagnostic Tool
  2. Device manager

1. DirectX Diagnostic Tool

#Step1: आपको अपने पीसी/लैपटॉप के सर्च बॉक्स मे Run टाइप करके enter कर देना है.

Graphic Card kya hota hai

#Step2: ओपन हुए बॉक्स मे आपको “dxdiag” टाइप करके Enter दबाना हे  करना जेसा स्क्रीन शॉट मे दिख रहा है।

Graphic Card kya hota hai

#Step3: जेसे ही enter प्रेस करेंगे आपके सामने DirectX Diagnostic Tool ओपन होगा जो कुछ इस तरह का दिखाई देगा।

Graphic Card क्या है

#Step4: DirectX Diagnostic Tool मे आपको उपेर दिखाई देने वाले display tab पर click करना है।

#Step5: डिस्प्ले tab पर क्लिक करने के बाद आपको अपने सिस्टम की सारी जानकारी मिल जाएंगी।

Graphic Card क्या है

2. Device manager

#Step1: पीसी/लैपटॉप मे My computer या This PC पर mouse cursor ले जाकर right button click करे और “Manage” option पर क्लिक करे.

Graphic Card in hindi

#Step2: अब आपके सामने new window ओपन होगी जहा आपको mouse की मदद से Device manager option पर जाए और click करना है।

#Step3: अब आपको राइट साइड मे सिस्टम के डिवाइसकी लिस्ट दिखाई देंगी जहा पर आपको Display Adopter नाम के option पर क्लिक करेंगे।

Graphic Card in hindi

#Step4: Display Adopter पर क्लिक करने के बाद आपको दिखाई देगा की आपके सिस्टममे कोनसा Graphic Card लगा हुआ है।

एक अच्छा Graphic Card कैसे पसंद करे?

Graphic Card की पसंदगी हमे हमारी जरूरीयात के हिसाबसे करनी होती है।  अगर हमारा काम कुछ लिमिटेड नॉर्मल है तो हमे बेसिक ग्राफिक कार्ड पसंद करना चाहिए, ओर अगर हमारा काम कोई heavy गेम या प्रोग्रामे को run करना है तो उसके हिसाब से हमे Graphic Card पसंद करना चाहिए।

अगर हमे कोई ग्राफिककार्ड पसंद करना है तो हमे कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जेसेकी उस Graphic Card की GPU clock speed क्या है, GPU Memory कितनी है, Memory clock rate, Memory bandwidth वगेरे।

ग्राफिककार्ड बनाने वाली प्रमुख कंम्पनीया

Graphic Card बनाने वाली सबसे फेमस कंम्पनी है NVIDIA ओर AMD, पर उसके अलावा भी कई कंम्पनीया है जो Graphic Card बनाती है जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  1. AMD
  2. NVIDIA
  3. Gigabyte
  4. Zotac
  5. Asus
  6. Intel
  7. Sapphire

ग्राफ़िक कार्ड के फायदे

आप ये तो जानही गए होंगे की Graphic Card हमारे सिस्टमके लिए कितना अहम है। हम अपने नॉर्मल वर्क मे भी ग्राफिक का उपयोग करते ही है।

पर अगर हमे अपने सिस्टमसे कोई एक्स्ट्रा काम करवाना है तो हमे एक बढ़िया ग्राफिक कार्ड की जरूरत पड़ती है। तो अगर हमारे पास एक बढ़िया ग्राफिक कार्ड है तो नीचे दिए गए कुछ फायदे आपको जानना जरूरी है।

  1. एक अच्छा Graphic Card पीसी/लैपटॉप की स्पीड बढ़ाता है। कुछ ग्राफिक संबंधित समस्या को हल करके सिस्टम को स्मूथ चलने मे मदद करता है।
  2. ज्यादातर लोग ग्राफिककार्ड गेम के लिए लगाते है, क्युकी ग्राफिक कार्डका गेम पर काफी प्रभाव रहता है। एक अच्छा ग्राफिक कार्ड किसीभी गेम को चलाने मे सक्षम होता है।
  3. बिना ग्राफिक कार्ड के high रेसोल्यूशन के वीडियोज़ देखना लगभग असंभव है। इसलिए जो 4k,1080p के वीडियोज़ देखते है उसे Graphic Card लगाना जरूरी है। यह आपकी विडिओ को better कर देता है।
  4. Graphic Card सिर्फ वीडियोज़ ओर गेम के परफ़ॉर्मस को बूस्ट नहीं करता बल्कि CPU पर आने वाले एक्स्ट्रा लोड कोभी कम कर देता है।

तो दोस्तों इस पोस्टसे आपको पता चल गया होगा की Graphic Card क्या है? किस काम आता है? अपने पीसी/लैपटॉपमे Graphic Card कैसे चेक करे वगेरे। आप अपने जरूरीयतों के हिसाब से ग्राफिककार्ड लगा सकते हो, क्यू की ग्राफिक कार्ड बहुतही महंगे होते है।

Rate this post

One Request?

यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है, तो कृपया इसे अपने संबंधित लोगों के साथ जरूर शेयर करें।

शेयर करे:
author bio image

हैलो दोस्तों, मैं Mr. Jaydeep, Hinditag.com का Author & Founder हूँ. मुझे Computer, Internet, Technology ओर Ai से सम्बंधित नयी नयी चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत पसंद है. यहा पर मैं कंप्यूटर, इंटरनेट के बारे में अपना ज्ञान साझा करता हूं.

Leave a Comment

Hinditag

HindiTag.com एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और सॉफ्टवेयर संबंधित जानकारी हमारी अपनी भाषा (हिंदी) में मुफ्त ऑनलाईन उपलब्ध करवाते है.

Contact us: [email protected]

Follow Us

इंटरनेट, कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी, संबंधित नवीनतम अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करे.