DP का Full Form क्या है? | DP क्या होता है? DP Full Form

author icon By Jaydeep date icon Last Updated: 08/01/2024 time icon 3 min read

DP क्या होता है? DP का Full Form क्या है? DP full form आज इसी सवाल का जवाब हम जानेंगे। अगर आपके मन मे भी यही सवाल है, तो इस पोस्ट माध्यम से आपको पूरी जानकारी मिलेगी. 

नमस्कार दोस्तों! आज हम सब Digital दुनिया मे जी रहे है। आज हर कोई अपने स्मार्टफोन मे इंटरनेट यूज कर रहा है। फिर चाहे ओ कोई इन्फॉर्मैशन google पर search करनी हो या फिर Social media मे अपनी पहचान बढ़ाना। 

सोशल मीडिया के कारण आज हम किसी शब्दों को छोटा  लिखने की कोशिश करते है। जिसकी वजह से हमारा टाइम बच रहे और जो भी अर्थ हम सामने वाले को समजाना  चाहे ओ समझ जाए। जैसे की Okay को हम ok या फिर सिर्फ k लिखते है। 

अगर आप Social Media का उपयोग करते है, तो आपने DP के बारे मे कही ना कही से सुना होगा या फिर अपने friends से सुना होगा की यार मेरी DP कैसी है? मैंने आज अपनी DP चेंज की है, तू बता कैसी लग रही है? 

कई लोग समाज जाते है की DP किसे कहते है। उन लोगों को इतनी knowledge होती है की DP को Image कहते है, और सोशल मीडिया मे उसे Profile Picture कहते है। पर ये नहीं समझ पाते की आखिर Profile Picture को DP क्यों कहा जाता है? 

ज्यादातर हमने देखा है की DP का उपयोग हम Social मीडिया मे करते है। तो अगर आपके मन में भी यही सवाल है की DP क्या होता है? DP का Full Form क्या है? ओर DP full form, तो इस पोस्ट के माध्यम से आपके सारे सवालों के जवाब आज आपको मिलने वाले है। 

DP क्या होता है? DP का मतलब क्या है? | DP Meaning In Hindi

DP-की-Full-Form-क्या-होता-है

DP क्या होता है? जानने से पहले हमे ये जानना जरूरी है की, “DP” Short Form का उपयोग कहाँ कहाँ पर होता है। जैसा की Maths.. मे इसका मतलब होता है Dirichlet Process, Computer science मे Data Processing वैसे ही  Documents Against Payment, Displaced Person के short Form के रूप मे DP प्रसिद्ध है। 

पर इसका इस्तेमाल वही लोग करते है जो की उस फील्ड मे है ओर इससे जुड़े हुए है। हम जिस DP की बात कर रहे है वह Social Media ओर Internet Profile पे उपयोग होने वाले DP की बात कर रहे है। जिसे किसी भी फील्ड का व्यक्ति उपयोग कर सकता है। जिसे Profile Picture, Display Picture कहा जाता है। ज्यादातर DP का उपयोग Social Media पर होता है जहा हम अपने Profile पर अपनी फोटो को DP कहते है। 

“Display Profile Picture” (DP) मतलब किसी व्यक्ति की दृश्य पहचान को दिखाने के लिए सोशल मीडिया या अन्य इंटरनेट चैट प्रोफाइल पर अपलोड किये जाने वाला Picture (फोटो)। उसे हम Profile Picture के रूप मे भी जानते है, लेकिन यह एक Profile Picture होने की वजह से ये आपकी Profile को नहीं दर्शाता। इसलिए इसे “ DP ” कहा जाता है।

DP का Full Form क्या है? | DP Full Form in Hindi

जैसा की अपने ऊपर पढ़ा, की DP का यूज कई जगहों पर होता है। इसलिए इसका Full Form अलग अलग होता है। अगर Social Media की बात करे तो WhatsApp पर उसे WhatsApp DP, Instagram पर Instagram DP, Facebook पर Facebook DP कहा जाता है। 

Social Media ओर Internet Profile पर यूज होने वाले DP का Full Form है; D – Display, P – Picture = Display Picture” यह सबसे ज्यादा यूज होने वाला DP का मतलब है। ज्यादा तर इसी DP की बात हम करते है। हमे जब भी DP नाम सुनाई देता है तो सबसे पहले Social Media ओर internet पर उपयोग होने वाले DP का ही खयाल आता है। 

यह भी पढे:


DP कैसे चेंज करे?

WhatsApp DP कैसे change करें?

Social Media मे सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला Messaging App है WhatsApp और आप भी WhatsApp का उपयोग करते है, तो आपने कभी न कभी DP का नाम तो सुना ही होगा और उसे चेंज भी किया होगा, पर अगर आपको नहीं पता की आखिर कैसे हम अपने WhatsApp DP बदल सकते है तो मेरे दिए गए Steps को फॉलो करे। 

  • WhatsApp ओपन करे।
  • WhatsApp मे उपर की साइड थ्री डॉट पर क्लिक करके ओर Setting के ऑप्शन को खोले।
  • Setting को खोलने के बाद, आपको अपना नंबर, अपना नाम, स्थिति और अपनी प्रोफ़ाइल।  Picture (DP) दिखाई देगी।
  • Name पर क्लिक करके आप अपना नाम बदल सकते हैं, और Profile Picture पर टच करके आप अपनी Profile Picture बदल सकते है। इस Profile Picture को हम DP के नाम से जानते है।
WhatsApp DP कैसे change करें

Facebook DP कैसे change करें?

अगर आप Facebook का इस्तेमाल करते है, ओर चाहते है की अपनी DP को चेंज करे तो यह बहुत ही आसान है। अगर आपको नहीं पता की Facebook मे DP किसे कहते है ओर कहा पर हमें दिखाई देगी, तो नीचे दिए गए Screen Shot को जरूर देखे। 

Social media मे अगर आपको अपनी पहचान बनानी है और अपने Followers जल्दी से बढ़ाना चाहते है तो आपको Time टू Time अपनी DP को चेंज करनी जरूरी है। 

Facebook DP कैसे change करें

अपनी Facebook dp बदलने के लिए नीचे दिए गए Steps को follow करे। 

  • सबसे पहले तो अपना Facebook एप ओपन करे। 
  • App ओपन होने के बाद आपको बाई ओर कोने मे थ्री डॉट्स पर क्लिक करे।
  • Click करने के बाद आप अपना नाम ओर अपना प्रोफाइल देख सकते है। 
  • वहा पर आपको अपनी Profile Picture पर Click करना होगा। 
  • जहा आप अपनी Profile Picture अलग अलग प्लेटफॉर्म के द्वारा बदल सकते है, जैसे की गैलरी, कैमरा, ड्राइव वागेरे।

Instagram DP कैसे change करें?

आज के समय मे Instagram Photos ओर शॉर्ट Video शेरिंग के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। यहा पर बड़े बड़े Politician, Actors, Athletics ओर जानी-मानी हस्तिया भी अपना Account बना कर अपनी फोटो शेयर करते है। 

Instagram पर अपनी DP यानि Profile Picture को समय समय पर बदलना जरूरी हो जाता है। अगर आप अपनी Personal branding करते है। Instagram पर DP change करने के लिए हमारे दिए गए steps को Follow करे। 

अगर आपको नहीं पता कि Instagram पर DP कहां होती है, तो Screenshot जरूर देखे।

Instagram DP कैसे change करें
  • सबसे पहले, आप Instagram App ओपन करे।
  • ओपन करने के बाद कोने में दिख रहे Profile के आइकन पर क्लिक करें।
  • प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करते ही आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी, जहा आपको एडिट करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको सिर्फ उस पर क्लिक करना है और Edit ऑप्शन मे से DP को चेंज करना है।
Rate this post

One Request?

यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है, तो कृपया इसे अपने संबंधित लोगों के साथ जरूर शेयर करें।

शेयर करे:
author bio image

हैलो दोस्तों, मैं Mr. Jaydeep, Hinditag.com का Author & Founder हूँ. मुझे Computer, Internet, Technology ओर Ai से सम्बंधित नयी नयी चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत पसंद है. यहा पर मैं कंप्यूटर, इंटरनेट के बारे में अपना ज्ञान साझा करता हूं.

Leave a Comment

Hinditag

HindiTag.com एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और सॉफ्टवेयर संबंधित जानकारी हमारी अपनी भाषा (हिंदी) में मुफ्त ऑनलाईन उपलब्ध करवाते है.

Contact us: [email protected]

Follow Us

इंटरनेट, कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी, संबंधित नवीनतम अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करे.