Best Instagram Video Editor Apps. Android के लिए Best Instagram Video Editor Apps. ios के लिए Best Instagram Video Editor Apps. Instagram के लिए बेस्ट Video Editing Apps की लिस्ट.

आज हम सब दूसरे Social media के साथ Instagram का भी उपयोग करते है। Instagram Photos और Video शेयर करने के लिए एक बेहतरीन सुविधा प्रदान करता है। उसने अपनी शुरुआत एक फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म से की थी, लेकिन Inline वीडियो और IGTV को लॉन्च करने के बाद उसने एक लंबा सफर तय किया है।
Instagram मे एक नॉर्मल व्यक्ति से लेकर ViP तक हर कोई अपनी Photos और Videos को अपलोड करते है। अब लोग Personal, Professional, और marketing videos Publish करने के लिए भी Instagram का उपयोग करते हैं।
अगर बात करें Photo Editing की, तो एक बेहतरीन फोटो को Edit करना बहुत आसान है, पर एक video को सही से Edit करना हमारे Normal Video Editor का काम नहीं है। एक Professional Video Editing के लिए हमें एक बेहतरीन फीचर वाला Instagram Video Editor Apps की जरूरत रहती है।
आपने Play Store या App Store पर कई ऐसे Apps देखे होंगे जो एक बेहतरीन Video Editing App का दावा करते है पर ऐसा होता नई है। आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से 5 Best Instagram Video Editor Apps के बारे मे बता ने वाल हु जिसकी मदद से आप एक प्रोफेसनल Video Edit करके Instagram पर अपलोड कर सकते है।
2023 के टॉप 5 Best Instagram Video Editor Apps – Android और iOS के लिए
1) FilmoraGo
हमारी लिस्ट में सबसे पहला App है FilmoraGo. यह App Android और ios दोनों में काम करता है। इसे specially Video Editing के लिए बनाया गया है। FilmoraGo हमे कई सारे फीचर प्रदान करता है जो विभिन्न प्रकार के Instagram वीडियो प्रकारों के लिए एक सही विकल्प है।
वीडियो ट्रिमिंग से लेकर वॉयस ओवर और क्रॉपिंग से लेकर ओवरले तक, FilmoraGo में लगभग हर वह सुविधा है जो आपको कंप्युटर सॉफ्टवेयर वीडियो एडिटर में मिलेगी। इसका मूल रूप से मतलब है कि आप अपने instagram video को लुक के मामले में अधिक पेशेवर बना सकते हैं।
FilmoraGo एक प्रोफेसनल एप से कम नहीं है। अगर आप एक best Instagram Video Editor Apps की ढूंढ रहे है तो FilmoraGo आपके लिए एक सही ऑप्शन है। इस App की खास बात ये है की यह App यूजर फ़्रेंडली है, जिसे एक नया व्यक्ति भी आसानी से चल सकता है।
Pricing: Free, with in-app purchases
2) Boomerang
हमारी इस लिस्ट में अगला App है Boomerang, जो एक पोपुलर Video Editor है। जब इंस्टाग्राम कंटेंट की बात आती है इसे ‘do a Boomerang’ के नाम से भी जाना जाता है। Boomerang कई निरंतर शॉट्स को कैप्चर करता है और उन सभी को मिलाकर एक मिनी-वीडियो बनाता है। वीडियो कई सेकंड का होगा, जिसे रीप्ले के साथ आपको दिखाया जाएगा।
Boomerang में Video Edit करने के कई सारे ऑप्शन मौजूद है। अगर आप एक बार वीडियो कैप्चर कर लेते हैं, तो कुछ ऐसे ऑप्शन इसमें मौजूद है, जिससे आप वीडियो गति और तीव्रता को adjust कर सकते हैं। हालांकि, हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि यहा आप किसी भी विडियो को एडिट कर सकते है उसे बदल नहीं सकते।
यह App एक बेहतरीन App है, अगर आप एक Best Instagram Video Editor Apps की तलाश में है। यहा आपको ऐसे कोई अड्वान्स फीचर नहीं मिलते पर Instagram के लिए fun video बनाने के लिए ये App काफी है।
Pricing: Free
3) GoPro Quik: Video Editor & Maker
Best Instagram Video Editor Apps की लिस्ट मे GoPro Quik App काफी मजेदार Video Editor Apps है। इस App को GoPro ने बनाया है जो एक्शन कैमरों के पीछे की कंपनी है। फ़ोटोज़ और विडिओ को सबसे तेज़ compile करने के लिए मसूर है, पर इसमे आप एक नॉर्मल Video एडिट कर सकते है। Quik मे कई सारे effects ओर transitions मोजूद है जो विडिओ को काफी अट्रैक्टिव बना देते है।
GoPro Quik App का उपयोग करना काफी आसान है आपको बस उन Video या Photo को ऐड करना है जिसे आप एडिट करना चाहते है ओर आप अपने मुताबिक इसे एडिट कर सकते है। इसमे कई ऐसे Tools और एलीमेंट मोजूत है जिसकी मदद से किसी भी विडियो को एक बेहतरीन लुक दिया जा सकता है।
Pricing: Free
4) Lapse It
Lapse, एक और Instagram Video editor app है, जिसे आप इंस्टॉल कर सकते है। यह App अपने Time Lapse जैसे खास फीचर की वजह से फेमस है, इस फीचर का इस्तेमाल आप अपने Android और ios दोनों में कर सकते है। इस App का उपयोग Time Lapse वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ-साथ मौजूद गैलरी वीडियो को Time Lapse में बदलने के लिए कर सकते हैं।
Time Lapse Feature के साथ साथ इसमें आपको कई सारे कस्टमाइजेशन के ऑप्शन भी मिलते हैं। यहां पर आप वीडियो को ट्रिम कर सकते हैं या Background Music को ऐड कर सकते है, और बहुत कुछ शामिल कर सकते हैं। जब आप अपनी एडिटिंग पूरी कर ली है तो आप कुछ ही सेकंड में अपने गॅलरी मे सेव कर सकते है।
Pricing: Free, $2.99
5) KineMaster
KineMaster, अब तक का सबसे लोकप्रिय Video Editor है। Android और iOS दोनों मे यह App एक अड्वान्स Video editor के रूप में सबसे बेहतरीन App है। यह App इतना पॉपुलर है की इसे बनाए गए Video को आपने Social Media और Youtube पर अक्सर देखे होंगे।
इस App की मदद से आप अड्वान्स लेवल की एडिटिंग के साथ कई सारी एफ़ेक्ट को भी यूज कर सकते है। वास्तव मे ये आपको वो सारी सुविधाये देता है जिसकी आपको एक Video Editor मे जरूरत हो।
आपका डिवाइस अगर केपेबल है, तो आप 30 FPS दर पर 4K वीडियो Export कर सकते हैं, जो कि बहुत अच्छा है। KineMaster को अछि तरह से उपयोग करने के लिए आपके पास एक High Configuration वाला डिवाइस होना जरूरी है।
KineMaster, हमे Free और Paid दोनों सुविधा देता है अगर आप एक नॉर्मल और शुरुआती यूजर है तो आपके लिए free वाला App एक सही विकल्प है। instagram Video के लिए लोग इसका इस्तेमाल इतना ज्यादा नहीं करते पर कई ऐसे अड्वान्स यूजर इसका इस्तेमाल करते है।
Pricing: Free with in-app purchases
यह भी पढे:
- Android के लिए सबसे Best Photo Editing Apps
- Instagram Story कैसे Download करे?
- Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए? की नई टिप्स ओर ट्रिक्स हिन्दी मे
Conclusion
इस Post के माध्यम से हमने आपको Instagram के लिए बेस्ट Video Editing Apps (Top 5 Best Instagram Video Editor Apps) के बारे मे जानकारी दी है। हमने आपको ऐसे 5 एप के बारे मे बताया जिसका उपयोग ज्यादातर लोग करते है।
Instagram एक पोपुलर Photo और video sharing प्लेटफॉर्म है। जब से TiTok india मे बेन हुआ है Instagram यूजर्स की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। TikTok के शॉर्ट वीडियो कॉन्सेप्ट को सक्सेस होते देख Instagram ने भी Reels को बहुत प्रोमोट किया और आज शॉर्ट Video के सबसे ज्यादा क्रीऐटर और यूजर Instagram के है।