AM और PM का मतलब क्या होता है? अक्सर आपने देखा होगा Digital घड़ी, मोबाईल ओर कंप्युटर मे टाइम को AM ओर PM के Format मे दिखाया जाता है. अगर आपसे कोई इसके बारे में पूछता है, तो हमे पता नहीं होता की AM क्या है? और PM क्या है? हालांकि सिर्फ हमारे साथ ऐसा नहीं होता बल्कि ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता की AM और PM का मतलब क्या होता है?
अगर हम घड़ी की बात करे तो इसका अविस्कार मानव जाती का सबसे बड़ा अविस्कार है. ओर इसका अविस्कार कई सेकड़ों साल पहले हो गया था. पहले के समय में लोग समय जानने के लिए सूरज और चंद्रमा पर निर्भर थे. दिन का समय देखने के लिए सूरज और रात का समय जानने के लिए चंद्रमा की स्थिति को देखते थे.
सबसे पहले मिस्र के द्वारा 12 घंटे की प्रणाली को विकसित किया गया. जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे ही लोग समय देखने की अपनी Technic को बदलते गए. हमें पता है, जैसा की हम जानते है, एक दिन मे 24 घंटे होते है. और आजकल के Digital device हमें 2 प्रकार की टाइम Format देखने को मिलते है। पहला 12 घंटे का Format ओर दूसरा 24 घंटे का Format.
हम आपको बताड़े की AM ओर PM का उपयोग सिर्फ 12 घंटे के Format मे ही होता है. ज्यादातर ENGLISH बोलने वाले ‘देश’ में 12 घंटे का Format Use होता है. हमारे ‘देश’ में अंग्रेज के शासन से ही इंग्लिश का चलन रहा है. तो हमे ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है, कि AM और PM का मतलब क्या होता है?
AM ओर PM का मतलब क्या होता है?

AM का अर्थ – AM का full Form है

AM का full Form है – ‘Ante Meridiem’ जो की एक लैटिन शब्द है. जिसका अर्थ इंग्लिश मे होता है ‘Before Noon’ और इसे हिन्दी मे हम कहते है, सुबह से दोपहर तक मतलब सुबह का समय. 12 घंटे की Format वाली घड़ी मे समय को 2 हिस्से मे बाटा गया है. पहले 12 घंटे को AM और दूसरे 12 घंटे को PM के रूप में दर्शाया गया है. मध्य रात्रि के 12 बजे से दोपहर के 12 बजे के समय को AM कहा गया है.
PM का अर्थ – PM का Full Form है

PM का Full Form है – ‘Post Meridiem‘ ये नाम आपने नहीं सुना होगा क्युकी यह भी एक लैटिन शब्द है. जिसका इंग्लिश अर्थ है – Afternoon ओर इसे हिन्दी – दोपहर के बाद का समय कहा जाता है. दोपहर से लेकर रात के 12 बजे का समय PM कहा जाता है।
जैसा की हमने आपको बताया था कि दिन में 24 घंटे को 2 हिस्सों बाटा गया है, तो अब आपको पता होना चाहिए कि AM और PM की वजह से इसे बांटा गया।
ऐसे कौन से देश है जहां पर AM और PM प्रणाली मौजूद है?
ऐसे कई देश है, जहां पर यह प्रणाली मौजूद है. क्युकी यह प्रणाली ज्यादातर English बोलने या समाज ने वाले लोग उपयोग करते है पर आज हम देखे तो ज्यादातर सब इसी प्रणाली का उपयोग करते है. जिसमे मुख्य रूप से नीचे दिए गए देश शामिल है.
- भारत
- पाकिस्तान
- मलेशिया
- मेक्सिको
- अमेरिका – US
- यूनाइटेड किंगडम – UK
- फिलिपिन
- ऑस्ट्रेलिया
यह भी पढे
- 10 Best Photo Editing App in Hindi (2023) Android के लिए सबसे Best Photo Editing Apps
- WhatsApp Call कैसे record करें? | WhatsApp पर audio/video Call कैसे record करे?
आखिर मे
आशा करते है की आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा हमने बड़े ही सिम्पल तरीके से आपको सिखाने की कोसिस की है, की AM ओर PM का मतलब क्या होता है? और इसके माध्यम से आपको बहुत जानकारी प्राप्त हुई होगी.
हम जानते है की इस समय प्रणाली मे भी थोड़ी खामिया मोजूद है. इसमे भी लोगों को संकोच रहता है की दोपहर 12 बजे को हम AM समझे या PM. क्युकी दोपहर के 12 बजे का मतलब AM भी होता है और PM भी.
इसी कुछ कमियों के चलते अब 12 के समय को 12 Midnight और 12 Noon लिखा जाता है जिससे कि लोगों को समाज ने आसानी रहे.
इस पोस्ट के रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताइए.